Advertisment

Rishabh Pant knee Surgery: सफलतापूर्वक की गई क्रिकेटर पंत के घुटने की सर्जरी ! फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant knee Surgery) के घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है।

author-image
Bansal News
Rishabh Pant knee Surgery: सफलतापूर्वक की गई क्रिकेटर पंत के घुटने की सर्जरी ! फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

Rishabh Pant knee surgery: खेल गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant knee Surgery) के घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है जहां इस खबर के सामने आते ही फैंस के गलियारे में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Advertisment

दो से तीन घंटे चला ऑपरेशन

आपको बताते चलें कि, भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम के नेतृत्व में चली है जहां पर ये ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला। बता दें कि, मुंबई में पंत मेडिकल टीम की निगरानी में बहुत तेजी से रिकवर कर रहे है।

30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट

आपको बता दें कि, बीते 30 दिसंबर को 25 साल के ऋषभ पंत का भयानक एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वे बुरी तरह घायल हुए तो वहीं उनकी कार में तेजी से आग लग गई थी। दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे. तब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. पंत के कार से निकलते ही उसमें पूरी तरह से आग लग गई. उनकी MRI स्कैन रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं है।

indian cricket team Rishabh Pant Team india ऋषभ पंत भारतीय टीम rishabh pant century इंडियन टीम rishabh pant career pant rishabh pant in indian team rishabh pant injury Rishabh Pant knee surgery Rishabh Pant knee surgery successfully conducted rishabh pant run rishabh pant test career पंत इंजरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें