Advertisment

Rishabh Pant Heath Update : हालत में सुधार के बाद दिल्ली शिफ्ट नहीं होगें पंत ! डीडीसीए का बयान चर्चा में

author-image
Bansal News
Rishabh Pant Heath Update : हालत में सुधार के बाद दिल्ली शिफ्ट नहीं होगें पंत ! डीडीसीए का बयान चर्चा में

नई दिल्ली।Rishabh Pant Heath Update  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली इलाज के लिए एयरलिफ्ट नहीं किया जा रहा है जिसे लेकर डीडीसीए ने बयान जारी किया है कि, हालत में अभी सुधार है।

Advertisment

देहरादून में रहेंगे ऋषभ

क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि, ऋषभ पंत ठीक हैं और खुश हैं। अभी हम लोग शिफ्ट नहीं कर रहे हैं वो यहीं रहेंगे। उनको दर्द थोड़ा है लेकिन वो स्माइल कर रहे हैं और अच्छे से बात कर रहे हैं। बता दें कि, एयरलिफ्ट करने की बात की जा रही है थी तो वहीं पर प्लास्टिक सर्जरी की बात भी सामने आई है।

डीडीसीए की टीम ने दी जानकारी

इसे लेकर डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है, यदि आवश्यक हुआ तो हम उन्हें दिल्ली में स्थानांतरित कर देंगे।संभावना अधिक है।

Advertisment

 BCCI की मेडिकल टीम कर रही निगरानी

आपको बताते चलें कि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार देहरादून के मैक्स अस्पताल के साथ संपर्क में है जहां पर बताया जा रहा है कि,  बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुद पंत की मां से फोन पर बात करके क्रिकेटर का हाल चाल जाना है। जिसे लेकर कहा कि,  पंत के सिर पर थोड़ी चोट आई है. एमआरआई से पता चला है कि पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूटा है. इसके अलावा गाड़ी में आग लगने की वजह से पीठ और गर्दन पर माइनर बर्न है।

Rishabh Pant rishabh pant news cricketer rishabh pant Cricketer Rishabh Pant accident Cricketer Rishabh Pant car accident Rishabh Pant accident Rishabh Pant car accident cricketer rishabh pant news rishabh pant accident update rishabh pant card accident rishabh pant dehradun rishabh pant health rishabh pant health update rishabh pant health updates rishabh pant ka accident rishabh pant latest news rishabh pant road accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें