Advertisment

Rishabh Pant Health Update : पैर के लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए विदेश जाएंगे पंत ! ICU से प्राइवेट रूम में हुए शिफ्ट

ऋषभ पंत (Rishabh Pant Health Update )  से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर पंत को इस समय आईसीयू रूम से प्राइवेट रूम में शिफ्ट किया गया है।

author-image
Bansal News
Rishabh Pant Health Update : पैर के लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए विदेश जाएंगे पंत ! ICU से प्राइवेट रूम में हुए शिफ्ट

Rishabh Pant Health Updates: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant Health Update )  से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर पंत को इस समय आईसीयू रूम से प्राइवेट रूम में शिफ्ट किया गया है। अपडेट की माने तो, वे तेजी से रिकवर कर रहे है।

Advertisment

बीसीसीआई ले सकती है पंत को विदेश भेजने का फैसला

यहां पर खबरों की माने तो, पंत की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है जिसे लेकर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उनका ईलाज रहा है तो वहीं पर बीसीसीआई पंत की तबीयत लेकर निगरानी रख रही है जहां पर उनके पैर के लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए BCCI उन्हें विदेश भेजने का फैसला भी ले सकती है। बता दें कि, सड़क हादसे में दाहिने हाथ की कलाई, एड़ी और अंगुठे में भी चोट आई है. उनकी पीठ पर भी कई जगह चोट के गहरे निशान हैं. उनकी इन गंभीर चोटों को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह अगले कुछ महीनों तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

विजिटर्स की वजह से नहीं मिल रहा आराम

यहां पर बताया जा रहा है कि, ऋषभ पंत के परिवार का कहना है कि लगातार विजिटर्स के कारण ऋषभ ठीक तरह से रेस्ट नहीं कर पा रहे हैं. हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का भी यही कहना है कि ऋषभ को जल्दी रिकवर होने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम की जरूरत है लेकिन लगातार विजिटर्स उनसे मिलने आ रहे हैं. स्टाफ का कहना है कि फिलहाल लोगों को उनसे मिलना अवाइड करना चाहिए।

Rishabh Pant rishabh pant news cricketer rishabh pant Cricketer Rishabh Pant accident Cricketer Rishabh Pant car accident Rishabh Pant accident Rishabh Pant car accident cricketer rishabh pant news rishabh pant dehradun rishabh pant health rishabh pant health update rishabh pant health updates rishabh pant latest news rishabh pant road accident rishabh pant accident today rishabh pant in hospital rishabh pant injured in road accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें