Rishabh Pant Health Update क्रिकेटर ऋषभ पंत को देहरादून के एक निजी अस्पताल से आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि, 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रुड़की के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था।
बीसीसीआई ने रिलीज किया प्रेस रिलीज
आपको बताते चलें कि, इस खबर को लेकर बीसीसीआई ने हाल ही में प्रेस रिलीज शेयर किया है जिसमें बताया कि, पंत को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां डॉक्टर डिनशॉ परादीवाला उनका इलाज करेंगे. डॉक्टर डिनशॉ कोलिकाबेन अस्पताल के सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के अध्यक्ष हैं. ऋषभ पंत के लिगामेंट की सर्जरी होगी जिसके बाद वो बीसीसीआई की मेडिकल टीम देखरेख में रहेंगे।
Second Medical Update – Rishabh Pant
More details here https://t.co/VI8pWr54B9
— BCCI (@BCCI) January 4, 2023
बीसीसीआई उठाएंगे जिम्मेदारी
आपको बताते चलें कि, बीसीसीआई ने साथ ही साफ किया कि बोर्ड ऋषभ के इलाज और रिकवरी की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है. वो हर तरीके से पंत का साथ देने के लिए प्रतिबद्ध है।