Advertisment

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने अपने फिट होने के लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानें पूरी खबर

Rishabh Pant: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फैंस के प्यार और स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट में...

author-image
Bansal News
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने अपने फिट होने के लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानें पूरी खबर

Rishabh Pant: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फैंस के प्यार और स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट में वापसी करने के लिए उन्हें अभी कुछ महीने और लगेंगे।

Advertisment

वीडियो के जरिए दिया अपडेट

पंत पिछले साल कार दुर्घटना में घायल हो गए थे और इस कारण वह 2023 में पूरे साल नहीं खेल पाए थे। इस दुर्घटना के कारण उन्हें अपने घुटने का ऑपरेशन करवाना पड़ा था। वह आईपीएल के ऑक्शन के दौरान सौरव गांगुली और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ उपस्थित रहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ऋषभ पंत ने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों की तुलना में मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं अब भी शत प्रतिशत फिटनेस हासिल करने की राह पर हूं। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा।’’

फैंस को लेकर पंत    

पंत के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद फैंस ने उनके प्रति जो प्यार और स्नेह दिखाया वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज के दिल को छू गया जिसका अहसास उन्हें पहली बार हुआ। उन्होंने कहा कि इसे जल्दी फिट होने में उन्हें मदद मिली।

Advertisment

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “यह वास्तव में शानदार अहसास है क्योंकि जब हम क्रिकेट खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि कोई हमसे प्यार नहीं करता क्योंकि कई चीजों का दबाव रहता है।

लेकिन वास्तव में यह काफी मुश्किल समय था और मुझे पता चला कि लोग हमें प्यार करते हैं। वे हमारा सम्मान करते हैं और मेरे चोटिल होने के बाद वे भी चिंतित थे। यह दिल को छूने वाला था और मेरे लिए यह काफी मायने रखता है।’’

‘शारीरिक ही नहीं मानसिक लड़ाई भी’

उन्होंने कहा, “जब आप बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं या आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो यह केवल शारीरिक ही नहीं मानसिक लड़ाई भी होती है और अगर आपके फैंस आपके प्रति प्यार और स्नेह दिखाते हैं तो यह काफी मायने रखता है और इससे वास्तव में चोट से उबरने में मदद मिली।’’

Advertisment

पंत की अनुपस्थिति में पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी।

ये भी पढ़ें: 

State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख

Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल

Advertisment

Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान

MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल

Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच

Sourav Ganguly Rishabh Pant IPL 2024 rishabh pant injury update rishabh pant on his injury
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें