/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/242844039_391014509059021_1710946516453315619_n-45.jpg)
देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंत को राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने के बाद वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पंत को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया। सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भारत के बेहतरीन खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋ​षभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जनस्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।’’
पंत ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और जन- स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए धामी सर का धन्यवाद। मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा और खुशी महसूस कर रहा हूं कि आप एक स्वस्थ भारत की दिशा में ये कदम उठा रहे हैं।' 24 वर्षीय पंत का जन्म उत्तराखंड के रूडकी में हुआ था।
https://twitter.com/RishabhPant17/status/1472628085249896458
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें