Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। कार एक्सीडेंट के बाद अपनी चोट से उबर रहे पंत ने नेट में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। पंत का नेट प्रैक्टिस शुरू कर देना भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले बड़ी राहत साबित हो सकता है।
बैटिंग करना शुरू की
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंत ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में नेट्स में बैटिंग करना शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि पंत एनसीए में 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गंदों का सामना कर रहे हैं। पंत ने पिछले महीने ही थ्रोडाउन के ज़रिए अभ्यास शुरू कर दिया था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों मे गेंद की रफ्ता में इज़ाफा हुआ है।
अगले साल जनवरी में वापसी की उम्मींद
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पंत ने बैटिंग के अलावा विकेटकीपिंग की भी शुरुआत कर दी है। हालांकि विकेटकीपिंग की तीव्रता को कम रखा गया है। पंत अभी छोटे-छोटे मूवमेंट के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन बड़े मूवमेंट अभी उनके लिए आसान नहीं है। अगले कुछ महीनों मे पंत बड़े मूवमेंट में सहज हो जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: बागरोद मंडी में किसानों से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला