Rishabh Pant: पिछले कुछ दिनों से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर रिषभ पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया है। बीसीसीसीई ने बताया है कि पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की सर्जरी की तैयारी की जा रही है। इस कारण वह लंबे से मैदान से बाहर रह सकते है।
बता दें कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बुधवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान एयरलिप्ट कर लिया गया है। इससे पहले बुधवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज सर्जरी से गुजरेंगे और बाद में लिगामेंट टियर की प्रक्रिया से गुजरेंगे और उनकी रिकवरी और रिहैबिलिटेशन के दौरान उनकी मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जाएगी। बोर्ड ऋषभ की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
लंदन जाएंगे पंत?
अधिकारी ने आगे कहा, ‘डॉक्टरों को लगता है कि वह यात्रा करने के लिए फिट हैं. उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेजा जाएगा। हम अब भी नहीं जानते कि पंत को मैच फिट होने में कितना समय लगेगा। एक बार जब सूजन कम हो जाती है, तो डॉ पारदीवाला और उनकी टीम आगे के इलाज के बारे में तय करेगी। फिलहाल की स्थिति के मुताबिक, ऋषभ को अपने घुटने और टखने दोनों की सर्जरी की आवश्यकता होगी। सर्जरी के कारण वह 9 महीने के लिए बाहर हो सकते हैं।’
बता दें कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पंत की कार रोड बैरियर से टकरा गई थी। जिसके बाद कार में आग लग गई था। हालांकि हादसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बाल-बाल बच गए। कार में अकेले पंत के पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें व्हील पर झपकी आ गई थी।