Advertisment

Rishabh Pant: देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट हुए रिषभ पंत, अब इस देश में होगा इलाज

Rishabh Pant: देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट हुए रिषभ पंत, अब इस देश में होगा इलाज Rishabh Pant: देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट हुए रिषभ पंत, अब इस देश में होगा इलाज

author-image
Bansal News
Rishabh Pant: देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट हुए रिषभ पंत, अब इस देश में होगा इलाज

Rishabh Pant: पिछले कुछ दिनों से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर रिषभ पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया है। बीसीसीसीई ने बताया है कि पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की सर्जरी की तैयारी की जा रही है। इस कारण वह लंबे से मैदान से बाहर रह सकते है।

Advertisment

बता दें कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बुधवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान एयरलिप्ट कर लिया गया है। इससे पहले बुधवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज सर्जरी से गुजरेंगे और बाद में लिगामेंट टियर की प्रक्रिया से गुजरेंगे और उनकी रिकवरी और रिहैबिलिटेशन के दौरान उनकी मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जाएगी। बोर्ड ऋषभ की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

publive-image

लंदन जाएंगे पंत?

अधिकारी ने आगे कहा, 'डॉक्टरों को लगता है कि वह यात्रा करने के लिए फिट हैं. उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेजा जाएगा। हम अब भी नहीं जानते कि पंत को मैच फिट होने में कितना समय लगेगा। एक बार जब सूजन कम हो जाती है, तो डॉ पारदीवाला और उनकी टीम आगे के इलाज के बारे में तय करेगी। फिलहाल की स्थिति के मुताबिक, ऋषभ को अपने घुटने और टखने दोनों की सर्जरी की आवश्यकता होगी। सर्जरी के कारण वह 9 महीने के लिए बाहर हो सकते हैं।'

publive-image

बता दें कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पंत की कार रोड बैरियर से टकरा गई थी। जिसके बाद कार में आग लग गई था। हालांकि हादसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बाल-बाल बच गए। कार में अकेले पंत के पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें व्हील पर झपकी आ गई थी।

Advertisment
hindi news BCCI Rishabh Pant Rishabh Pant accident rishabh pant health bcci on pant bcci on pant health bcci on pant surgery rishabh pant latest health update rishabh pant latest update rishabh pant mumbai rishabh pant surgery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें