Advertisment

Rise And Fall Show: धनश्री वर्मा ने शादी और तलाक पर खोला राज, बोलीं- चहल की एक बात ने बदल दिया मेरा फैसला; हुईं भावुक

Rise And Fall Show: Rise And Fall में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग शादी और तलाक को लेकर कई खुलासे किए।

author-image
Wasif Khan
Rise And Fall Show: धनश्री वर्मा ने शादी और तलाक पर खोला राज, बोलीं- चहल की एक बात ने बदल दिया मेरा फैसला; हुईं भावुक

हाइलाइट्स

  • चहल संग शादी पर धनश्री का बड़ा खुलासा
  • शो में बोलीं- शादी का कोई प्लान नहीं था
  • तलाक का फैसला मैंने खुद लिया था- धनश्री
Advertisment

Rise And Fall Show: मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों MX Player का शो Rise And Fall लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट्स न सिर्फ गेम खेल रहे हैं बल्कि अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज भी खोलते दिखाई दे रहे हैं। खासकर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) शो में एंट्री के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) संग बातचीत के दौरान अपनी शादी और तलाक से जुड़ा बड़ा खुलासा किया।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा (फाइल फोटो)[/caption]

शादी का प्लान नहीं था, मगर चहल की एक बात ने बदल दी जिंदगी

धनश्री वर्मा ने शो में बताया कि उनका शादी का कोई प्लान नहीं था। लेकिन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक बात ने उन्हें शादी के लिए राजी कर दिया। उन्होंने कहा कि चहल से जिस तरह उन्हें प्यार और भरोसा मिला, उसी ने उन्हें यकीन दिला दिया कि अब यह रिश्ता आगे बढ़ाना चाहिए। धनश्री ने माना कि उनकी शादी अरेंज मैरिज थी और अगस्त में सगाई के बाद दिसंबर में उन्होंने शादी कर ली।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1920"]publive-image Rise And Fall शो।[/caption]

सगाई से शादी तक रिश्ते में दिखे बदलाव

धनश्री ने बातचीत के दौरान बताया कि अगस्त से दिसंबर तक वह चहल के साथ ट्रैवल करती रहीं और अक्सर साथ समय बिताती थीं। इसी दौरान उन्होंने उनके बर्ताव में बदलाव महसूस करना शुरू किया। हालांकि वह इस बदलाव के बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बोलीं, लेकिन इशारों में उन्होंने साफ किया कि वही पल उनके लिए सोचने का कारण बना।

ये भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: जल्द आएगी OTT पर, अमेज़न प्राइम ने 125 करोड़ में खरीदे डिजिटल राइट्स, जानें रिलीज डेट

Advertisment

तलाक का फैसला खुद लिया धनश्री ने

अर्जुन बिजलानी के सवाल पर धनश्री ने कहा कि तलाक का फैसला उन्होंने खुद लिया था। उन्होंने बताया कि यह कोई जल्दबाजी का निर्णय नहीं था, बल्कि उन्होंने गहराई से सोचने के बाद यह कदम उठाया। धनश्री ने यह भी साफ किया कि इस फैसले को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने उनके रिश्ते में दखलअंदाजी की थी, तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया और कहा कि इसका जवाब वह बाद में देंगी। इस दौरान बातचीत करते हुए वह भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू भी निकल पड़े।

Akshay Kumar: अक्षय की बेटी को ऑनलाइन गेम खेलते वक्त आया अश्लील मैसेज, पढ़ते ही उड़े होश

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में साइबर क्राइम और बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को कुछ महीने पहले ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते समय अश्लील संदेश भेजा गया, और किस तरह यह घटना साइबर अपराध के खतरे को दर्शाती है। अक्षय ने इस घटना का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
Entertainment News arjun bijlani Yuzvendra Chahal mx player dhanashree verma Rise And Fall Dhanashree Divorce Dhanashree Marriage Dhanashree Chahal Relationship Dhanashree Emotional Indian Cricketer Chahal Dhanashree Dance Dhanashree Reality Show Dhanashree News Dhanashree Interview
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें