KKR VS GT: आईपीएल 2023 में रविवार 9 अप्रैल की शाम खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाईट राईडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरे रहे केकेआर के रिंकू सिंह। रिंकू ने लगभग हारे हुए मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया। आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रन की दरकार थी। लेकिन रिंकू ने यश दयाल की लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्का जड़ मुकाबला कोलकाता को जीता दिया।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गुजरात के लिए गलत साबित हुआ। साहा के 5वें ओवर में आउट होने के बाद गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी साझेदारी की। सुनील नारायण ने गिल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। गिल ने 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। जबकि सुदर्शन को भी नारायण ने अपना शिकार बनाया। सुदर्शन ने 38 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
शंकर ने ठोका तेज अर्धशतक
एक वक्त ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम 175 को स्कोर तक ही पहुंच पाएगी। लेकिन आखिर में विजय शंकर ने 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से केवल 24 गेंदों में 63 रन ठोक डाले। शंकर की पारी की बदौलत गुजरात ने कोलकाता के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा।
वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी
खराब फॉर्म से गुजर रहे वेंकटेश अय्यर ने आखिरकार फॉर्म में वापसी कर ली। एक समय 28 रन पर 2 विकेट खोकर केकेआर संघर्ष कर रही थी। लेकिन इसके बाद अय्यर और राणा ने 100 रन की साझेदारी को टीम को मझदार से निकाला। अल्जारी जोसेफ ने राणा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। राणा ने 29 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्को की मदद से 45 रन बनाए। वहीं अय्यर को भी जोसेफ ने अपना शिकार बनाया। लेकिन इससे पहले अय्यर ने महज 40 गेंदों में 83 रन ठोक डाले, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक
अय्यर के पवेलियन जाने के बाद केकेआर का स्कोर 154 रन पर 4 विकेट था और यहां से कोलकाता के जीतने के लिए 4 ओवरों में 51 रन की दरकार थी। तभी 17वें ओवर में गेंदबाजी करने राशिद खान ने अपना कहर बरपा दिया। राशिद ने पहले रसेल, सुनील नारायण और फिर शार्दुल ठाकुर को आउट कर आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ले ली। जिसके बाद केकेआर का स्कोर 155 रन पर 7 विकेट हो गया।
रिंकू के तूफान में उड़ा गुजरात
155 रन पर 7 विकेट खोकर कोलकाता की टीम संघर्ष कर रही थी। पिच पर थे रिंकू सिंह और सभी की निगाहें उनपर टिकी हुई थी। आखिरी ओवर में जरूरत थी 29 रनों और सामने थे यश दयाल। पहली गेंद पर सिंगल मिलने के बाद रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के लगा मैच को कोलकाता की झोली में डाल दिया। रिंकू ने 21 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 48 रन ठोके।