Advertisment

Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई, रिंग पहनकर रो पड़ीं प्रिया; कई दिग्गज रहे मौजूद

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ में हुई। यहां के 'द सेंट्रम' होटल हुए सगाई समारोह में सपा चीफ अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन समेत कई राजनीति, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के दिग्गज मौजूद रहे।

author-image
BP Shrivastava
Rinku Singh Priya Engagement

Rinku Singh Priya Engagement

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ में हुई। यहां के 'द सेंट्रम' होटल हुए सगाई समारोह में सपा चीफ अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन समेत कई राजनीति, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के दिग्गज मौजूद रहे।

Advertisment

रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और फफककर रो पड़ीं। इस दौरान रिंकू ने उन्हें संभाला।

दोनों हाथ उठाकर किया प्यार का इजहार

इसके बाद दोनों ने हाथ उठाकर प्यार का इजहार किया और समारोह में आए लोगों को थैंक्यू कहा। इस दौरान प्रिया ने पिंक लहंगा पहन रखा था और रिंकू व्हाइट शेरवानी में नजर आए। रिंग सेरेमनी के दौरान बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाना... ओ माही, ओ माही बज रहा था। रिंग सेरेमनी के बाद रिंकू और प्रिया ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। इसके बाद मेहमानों और परिवारवालों के साथ प्रिया-रिंकू ने खूब डांस किया।

इससे पहले, रविवार, 8 जून को सुबह रिंकू होटल में अपने परिवार के साथ ब्रेकफास्ट कर रहे थे, इसी दौरान प्रिया सरोज पहुंचीं। रिंकू ने उन्हें हैलो कहा और वेटर से अपने रूम का एक्सेस कार्ड दिलवाया। प्रिया रिंकू के कमरे में गईं और वहां रिंकू का कोट-पैंट रखकर लौट आईं।

Advertisment

[caption id="attachment_834916" align="alignnone" width="672"]publive-image रिंग सेरेमनी के दौरान रिंकू सिंह और प्रिया सरोज।[/caption]

प्रिया और रिंकू ने एक-दूसरे को पहनी खास डिजाइनर रिंग

प्रिया ने रिंकू को कोलकाता से मंगवाई गई एक एक्सक्लूसिव डिजाइनर रिंग पहनाई, वहीं रिंकू ने प्रिया को मुंबई से खरीदी गई स्टाइलिश अंगूठी पहनाकर अपना प्यार जताया। दोनों रिंग्स की कुल कीमत करीब 2.5 लाख रुपए है।
इस खास मौके पर प्रिया ने दिल्ली की जानी-मानी फैशन डिजाइनर महिमा महाजन द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना, जबकि रिंकू की शेरवानी मुंबई के एक प्रसिद्ध डिजाइनर द्वारा तैयार की गई थी।

[caption id="attachment_834918" align="alignnone" width="688"]publive-image रिंग सेरेमनी के दौरान रिंकू सिंह और प्रिया सरोज को बधाई देते मेहमान।[/caption]

Advertisment

अखिलेश समेत 300 VIP गेस्ट शामिल हुए

रिंग सेरेमनी में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव, इकरा हसन समेत 300 वीआईपी गेस्ट शामिल हुए। अखिलेश ने दोनों के साथ फोटो खिंचवाई और काफी देर तक बातचीत की। समारोह में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला और प्रवीण कुमार ने भी शिरकत की। प्रिया सरोज  मछलीशहर लोकसभा सीट से सासंद हैं। यह जौनपुर पास पड़ता है।

इसके अलावा, गेंदबाज यश दयाल भी समारोह में पहुंचे, जिनकी गेंदों पर रिंकू ने लगातार 5 छक्के लगाकर क्रिकेट में स्टारडम हासिल किया था। प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने सभी मेहमानों का वेलकम किया। उन्होंने सपा नेताओं को नसीहत दी कि यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, इसलिए फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की न करें।

[caption id="attachment_834971" align="alignnone" width="834"]publive-image रिंग सेरेमनी के दौरान रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के साथ समाजवादी पार्टी ने सीनियर लीडर।[/caption]

Advertisment

अखिलेश ने क्या कहा ?

इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- अगर राजनीति और खेल से जुड़े दो लोग अपने विचारों के साथ जुड़ते हैं, तो उनका स्वागत है। हमने उन्हें आशीर्वाद दिया। रिंकू ने बहुत कम उम्र में क्रिकेट में नाम कमाया।

6 महीने बाद काशी के ताज होटल में होगी शादी 

प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में होने जा रही है। यह आयोजन पारंपरिक और शाही तरीके से किया जाएगा। खबर है कि इसमें देशभर से राजनेता, क्रिकेट खिलाड़ी, फिल्मी सितारे और समाजसेवी शामिल होंगे। शादी के लिए ताज होटल का पिकॉक लॉन और दरबार हॉल पहले से बुक कर लिया गया है। वीआईपी मेहमानों के ठहरने के लिए नदेसर पैलेस में कमरे भी आरक्षित किए गए हैं।

रिंकू-प्रिया की लव स्टोरी कहां से हुई शुरू?

[caption id="attachment_834968" align="alignnone" width="863"]publive-image प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह।[/caption]

आइए अब जानते हैं स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी। बात दो साल पहले की है। आईपीएल 2023 में रिंकू ने लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी। इसके बाद रिंकू की टीम के सीनियर क्रिकेटर्स से नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद एक सीनियर क्रिकेटर की शादी दिल्ली में हुई थी। जिसमें क्रिकेर ने रिंकू और अपनी पत्नी की दोस्त प्रिया को बुलाया था। रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात इस शादी पार्टी में हुई। क्रिकेटर की पत्नी ने दोनों का परिचय कराया और यहीं से उनकी बातचीत शुरू हो गई और अब यह रिश्ते में तब्दील हो गई है।

ये भी पढ़ें: Indore Couple Case: गाइड ने खोला राज…राजा-सोनम के साथ कौन थे वे तीन युवक? परिजन को लोगों से पुलिस नहीं मिलने दे रही

रिंकू की फैमिली से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया था कि KKR के क्रिकेटर की पत्नी और प्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ी हैं। प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है। पढ़ाई के दौरान ही दोनों दोस्त बनी थीं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Allahabad High Court: UP में विवाह पंजीकरण के नए नियम लागू, बिना पंडित की गवाही और शपथ पत्र नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

UP Allahabad High Court secret marriage not possible without family consent zxc

UP Marriage Registration Rules: उत्तर प्रदेश में विवाह पंजीकरण को लेकर अब नई और सख्त व्यवस्था लागू कर दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में आईजी निबंधन कार्यालय ने विवाह पंजीकरण के लिए अंतरिम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

rinku singh engagement Priya Saroj Rinku Singh Lucknow engagement ceremony Rinku Priya ring ceremony SP MP wedding Centrum Hotel Lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें