बेंगलुरू, 15 जनवरी (भाषा) रिद्धिमा दिलावड़ी ने शुक्रवार को यहां लगातार तीसरा अंडर पार का कार्ड खेलकर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के पहले चरण में जीत हासिल की।
रिद्धिमा (71,67) ने तीसरे और अंतिम दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर सात अंडर 209 का रहा जिससे वह प्रणवी उर्स (70) पर पांच शॉट की बढ़त से आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।
वाणी कपूर ने तीसरे दिन दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह 216 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहीं।
भाषा नमिता पंत
पंत