/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sports-Bansal-News.jpeg)
बेंगलुरू, 14 जनवरी (भाषा) रिद्धिमा दिलावड़ी ने अंतिम 10 होल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिसकी बदौलत वह गुरूवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के पहले चरण के दूसरे दौर के बाद छह शॉट की बड़ी बढ़त बनाने में सफल रहीं।
रिद्धिमा का 36 होल में कुल स्कोर छह अंडर 138 का है जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रणवी उर्स (71) इवन पार 144 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी।
पहले दौर के बाद तीसरे स्थान पर चल रही वाणी कपूर दो ओवर 74 का कार्ड खेलने के बावजूद इसी स्थान पर रहीं जबकि अमनदीप द्राल का दिन खराब रहा जिन्होंने 78 का कार्ड खेला जिसमें एक क्वाड्रपल बोगी भी शामिल रही। वह सेहर अटवाल और अनन्या दातर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें