Ricky Ponting On Jasprit Bumrah: माना जा रहा है कि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया को लीड करेंगे। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने बड़ा बयान दिया है। पोंटिंग का कहना है कि जसप्रीत बुमराह कप्तान के तौर पर जरूर कामयाब होंगे, लेकिन नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को दोहरी भूमिका निभानी होगी। बुमराह को गेंदबाजी के अलावा कैप्टन का काम भी करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होते हैं तो यह जसप्रीत बुमराह के लिए बतौर कप्तान शानदार मौका (Ricky Ponting On Jasprit Bumrah) होगा।
‘बुमराह काफी अनुभवी प्लेयर हैं, उन्हें पता है कब गेंदबाजी करना है’
जसप्रीत बुमराह (Ricky Ponting On Jasprit Bumrah) तकरीबन 2 साल पहले टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड से मुकाबले के दौरान बर्मिंघम में कप्तानी की थी। रिकी पोंटिंग ने कहा, मुझे लगता है कि कप्तानी बहुत आसान नहीं है। मुझे याद है जब पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया तो काफी बातें हुई थीं। वह कितनी गेंदबाजी कर पाएंगे? वे संभवतः बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इस सबके वाबजदू मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह काफी अनुभवी हैं, उन्हें पता है कि कब उन्हें गेंदबाजी करनी है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के आसपास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं है। जिसका बुमराह को पूरा सहयोग मिलेगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज 22 नवंबर से
जाहिर है, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से फिर आमने-सामने होंगी। जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न ग्राउंड पर होगा। वहीं, इस सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना (Ricky Ponting On Jasprit Bumrah) है।
ये भी पढ़ें: सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनलिस्ट की कहानी दोहराई, पंजाब-हरियाणा, तमिलनाडु-UP फिर अंतिम 8 में पहुंची