Advertisment

Ricky Pointing Statement: रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात

Ricky Pointing Statement: रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात

author-image
Bansal News
Ricky Pointing Statement: रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये  बात

Ricky Pointing Statement आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर को तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि उनके पास गेंदबाजों से मिलने वाली हर चुनौती का जवाब होता था ।

Advertisment

पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म होने के बाद ही तेंदुलकर से उनकी तूलना करना सही होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पहले भी कह चुका हूं कि तकनीक के मामले में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिन्हें मैने देखा या जिनके साथ या जिनके खिलाफ खेला ।’’

Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तार की 5 सबसे बड़ी वजह

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजी ईकाई के रूप में हम जो भी रणनीति बनाते थे, उनके पास उसका जवाब होता था । चाहे भारत में हो या आस्ट्रेलिया में ।’’ तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर ‘आईसीसी रिव्यू्’ में उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों की रैंकिंग करना या उनका आकलन करना कठिन होता है क्योंकि हर कोई अलग तरह से खेलता है ।

लेकिन मैने जिस दौर में खेला है, उसमें सचिन तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ था ।’’ तेंदुलकर और कोहली की तुलना के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन के कैरियर के आखिरी दौर में विराट ने खेलना शुरू किया लेकिन अब खेल अलग है ।

Advertisment

Shajapur News: केशरिया पगड़ी पहने परशुराम जयंती महोत्सव की बाइक रैली में शामिल हुई शाजापुर की मातृशक्ति

अलग नियम है मसलन 50 ओवर के क्रिकेट में सर्कल के बाहर कम फील्डर होते हैं, दो नयी गेंद ली जाती है और अब बल्लेबाजी पहले से आसान हो गई है ।’’ उन्होंने कहा कि तेंदुलकर के दौर में पुरानी गेंद को खेलना बहुत कठिन होता था क्योंकि उसे रिवर्स स्विंग मिलती थी ।

पोंटिंग ने कहा ,‘‘ जब सचिन वनडे खेलता था तब 50 ओवर के बाद गेंद की शक्ल बदल जाती थी । उसे रिवर्स स्विंग मिलती थी जो आज देखने को नहीं मिलती ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ विराट बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है ।

Advertisment

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में भारी बर्फबारी, रोका गया श्रद्धालुओं का पंजीकरण

उसके नाम 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक हैं । सचिन ने सौ शतक बनाये हैं । विराट का कैरियर खत्म होने के बाद दोनों की तुलना करना सही रहेगा ।’’ पोंटिंग ने कहा ,‘‘ मैं खिलाड़ी की काबिलियत का आकलन इस आधार पर करता हूं कि वह कितने साल खेल सका ।

यह सही तरीका इसलिये है क्योंकि इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा खेलना आसान नहीं होता । कुछ खिलाड़ी आते हैं और तीन चार साल तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लगते हैं लेकिन लंबे समय तक टिकना कठिन होता है और सचिन बीस साल से ज्यादा लगातार अच्छा खेला है ।

Advertisment

ये भी पढें..

>>Arshdeep Singh: पंजाब के युवा तेज गेंदबाज ने किसे दिया अपनी सफलता का श्रेय

>>PM Modi MP Visit: पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल

Ricky Pointing Statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें