Richa Chadha Tweet Troll: बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को अपने ट्वीट से ट्वीटर पर यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर यूजर्स ने उनके ट्वीट को शर्मनाक बताया को वहीं पर उन्हे माफी भी मांगनी पड़ी।
जानिए ऋचा ने क्या किया था ट्वीट
यहां पर बताते चलें कि, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 22 नवंबर को कहा था कि सरकार आदेश दे तो हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को वापस लेने के लिए तैयार हैं। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ऋचा ने रिट्वीट करते हुए कहा कि, Galwan Says Hi । ऐसा कहते ही एक्ट्रेस ट्रोल हो गई। पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि भारतीय सेना ने गलवान घाटी में चीनी सेना से बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी, ऋचा ने न सिर्फ उनकी बहादुरी का बल्कि देश की सेना का भी अपमान किया है। इसके अलावा मनजिंदर सिंह ने लिखा, ‘ऋचा चड्ढा जैसी थर्ड ग्रेड बॉलीवुड एक्ट्रेस पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं। उनके इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है। मैं मुंबई पुलिस से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं।’
माफीनामा किया पेश
यहां पर सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करते हुए एक्ट्रेस ने अपना माफीनामा पेश किया है।लिखा, ‘इस ट्वीट से मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया है। अगर अनजाने में भी मेरे शब्दों ने किसी की भावनाओं को ट्रिगर किया तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। मेरे नाना जी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे। 1960 में भारत-चीन की लड़ाई में उनके पैर में गोली लगी थी। मेरे मामा जी भी पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है।