image sourse : https://twitter.com/RichaChadha
मुंबई, चार जनवरी (भाषा) राजनीतिक ड्रामे पर बनी फिल्म ‘‘मैडम चीफ मिनिस्टर’’22 जनवरी (Madam Chief Minister Release Date) को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी । इस फिल्म में रिचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं । निर्माताओं ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।
इस फिल्म का निर्देशन ‘‘जॉली एलएलबी’’ (Jolly LLB)फेम सुभाष कपूर ने किया है । कपूर ने ही इसकी पटकथा लिखी है ।
‘‘मैडम चीफ मिनिस्टर’’ (Madam Chief Minister) में रिचा (Richa Chadda) के अलावा मानव कौल एवं सौरभ शुक्ला हैं । फिल्म का निर्माण टी सीरीज फिल्म्स एवं कांगड़ा टॉकीज ने किया है ।
टी- सीरीज ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुये ट्वीट किया, ‘‘आपके लिये पेश है मैडम चीफ मिनिस्टर का पहला पोस्टर । रिचा चड्ढा, मानव कौल एवं सौरभ शुक्ला अभिनीत यह राजनैतिक ड्रामा 22 जनवरी को सिनेमाघरों में होगा ।’’
Presenting to you, the first look of #MadamChiefMinister, a gut shaking political drama starring Richa Chaddha, Manav Kaul and Saurabh Shukla! Out in cinemas on 22nd January! Stay tuned!@RichaChadha @saurabhshukla_s #ManavKaul #BhushanKumar #KrishanKumar @subkapoor pic.twitter.com/CUdCjZqDwY
— T-Series (@TSeries) January 4, 2021
पोस्टर में रिचा के हाथ में झाड़ू है और उनके साथ मानव एवं सौरभ खड़े हैं ।