Advertisment

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Menu: शादी में होंगे दिल्ली के आइकॉनिक स्ट्रीट फूड का जायका ! कब है शादी

बॉलीवुड के स्टार कपल अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी (Richa Chadha-Ali Fazal Wedding) की चर्चा जहां पर जोरो पर है।

author-image
Bansal News
Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Menu: शादी में होंगे दिल्ली के आइकॉनिक स्ट्रीट फूड का जायका ! कब है शादी

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Menu: बॉलीवुड के स्टार कपल अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी (Richa Chadha-Ali Fazal Wedding) की चर्चा जहां पर जोरो पर है वहीं पर इस शादी में साज-सजावट के अलावा खाने के मेन्यू को लेकर नई-नई अपडेट सामने आ रही है जिसमें अब खबर है कि, मेनू को एक मजेदार आइकॉनिक तरीके से तैयार किया गया है और राजौरी गार्डन के छोले भटूरे से नटराज की चाट समेत दिल्ली भर से ऋचा के पसंदीदा डिशेज को तैयार किया गया है।

Advertisment

दिल्ली से ऋचा का बड़ा जुड़ाव

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अमृतसर में जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी ऋचा जु़ड़ाव शहर के काफी रहा है जहां पर शादी में वो सभी एलीमेंट्स होंगे जो अपने पसंदीदा भोजन का जश्न मनाने वाले इस कपल के लिए यूनीक हैं. दूसरी चीजों के साथ सजावट वाले एलीमेंट्स भी बेहद अच्छे हैं. प्री-वेडिंग फंक्शन में ऋचा के कृशा बजाज और राहुल मिश्रा के जरिए बनाए गए आउटफिट कस्टम होंगे और अली अबू जानी और संदीप खोसला और शांतनु और निखिल के एलिगेंट डैपर आउटफिट में नजर आएंगे।

क्या रहेगा शादी का वेन्यू

आपको बताते चलें कि, शादी के पहले की सेरेमनी के लिए लॉन वो जगह है जहां ऋचा अपनी मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखेंगी. ये जगह पुरानी यादों के लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि ये उस जगह के करीब है जहां उन्होंने पढ़ाई की थी. लकड़ी, फूलों, जूट समेत कई एलीमेंट्स के साथ नेचर से बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड होगी। बताया जा रहा है कि, ऋचा की शादी मोस्ट अवेडेट शादी के तौर पर सोशल मीडिया पर छाई हुई है हॉलीवुड स्टार्स जेरार्ड बटलर और जूडी डेंच एक्टर्स के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं।

Bollywood couple ali fazal Richa Chadha ali fazal wedding bollywood wedding celebrity weddings richa ali wedding richa chadha ali fazal richa chadha wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें