image source- taran_adarsh
मुम्बई। अदाकारा ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और उनके प्रेमी एचं अभिनेता अली फजल ने अपने ‘प्रोडक्शन हाउस’ की पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ होगा। ऋचा और अली की निर्माण कम्पनी ‘पुशिंग बटंस स्टूडियो’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। शुचि तलाती इस फिल्म का निर्देशन करेंगी और इसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है।
RICHA CHADHA – ALI FAZAL TURN PRODUCERS… #RichaChadha and #AliFazal turn producers, announce their production company: Pushing Buttons Studios… The first script to be green-lit under their banner is titled #GirlsWillBeGirls and will be directed by Shuchi Talati. pic.twitter.com/yxvAGzwSr6
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2021
यह 16 वर्षीय एक लड़की कहानी है, जो एक छोटे से हिमालयी (Richa Chadha) पहाड़ी शहर के बोर्डिंग स्कूल में रहती है। यह फिल्म मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें नायिका और उसकी मां के अलग-अलग नजरिए को दिखाया गया है। ऋचा ने एक बयान में कहा कि इस फिल्म में मां और बेटी के रिश्ते को एक अलग अंदाज में दिखाया जाएगा। यह रोजमर्रा की जिंदगी के काफी करीब है। वहीं, फजल ने कहा कि उनकी निर्माण कम्पनी की पहली फिल्म होने के कारण यह उनके दिल के काफी करीब है।