Richa Chadha,अली फज़ल ने की पहली प्रोडक्शन फिल्म की घोषणा 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स'

Richa Chadha,अली फज़ल ने की पहली प्रोडक्शन फिल्म की घोषणा ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’

image source- taran_adarsh

मुम्बई। अदाकारा ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और उनके प्रेमी एचं अभिनेता अली फजल ने अपने ‘प्रोडक्शन हाउस’ की पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ होगा। ऋचा और अली की निर्माण कम्पनी ‘पुशिंग बटंस स्टूडियो’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। शुचि तलाती इस फिल्म का निर्देशन करेंगी और इसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है।

यह 16 वर्षीय एक लड़की कहानी है, जो एक छोटे से हिमालयी (Richa Chadha) पहाड़ी शहर के बोर्डिंग स्कूल में रहती है। यह फिल्म मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें नायिका और उसकी मां के अलग-अलग नजरिए को दिखाया गया है। ऋचा ने एक बयान में कहा कि इस फिल्म में मां और बेटी के रिश्ते को एक अलग अंदाज में दिखाया जाएगा। यह रोजमर्रा की जिंदगी के काफी करीब है। वहीं, फजल ने कहा कि उनकी निर्माण कम्पनी की पहली फिल्म होने के कारण यह उनके दिल के काफी करीब है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password