हाइलाइट्स
-
अपात्रों को तीन-तीन मकान, जरूरतमंदों को इंतजार
-
मंडीदीप में नपा कर्मचारी को सरकारी जमीन पर PM आवास
-
बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष के परिवार को 3 पीएम आवास
PM Awas Yojana in MP: मध्यप्रदेश में अमीर नेताओं ने गरीबों के हक पर डाका डाला है। पक्के मकान का सपना देखने वाले गरीब और बेघर लोगों को जो पीएम अवास दिए जाने थे, उन्हें नेताओं ने अपने नाम से स्वीकृत करवाकर हथिया लिया।
नेताओं ने अपात्र होने के बावजूद भी मकानों को मंजूर करवा लिया और तीन-तीन मंजिला बिल्डिंग तान दीं। जबकि एमपी के हर जिले में करीब 3 से 5 हजार ऐसे गरीब लोग हैं, जिन्हें आज भी पक्के मकान की आस है।
एक नाम पर दो-दो मकान
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सिर्फ सीहोर जिले में 120 लोगों ने अपने नाम दो-दो पीएम आवास करवा लिए और बिल्डिंगें तान दीं। करीब 1334 लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहली किस्त के एक लाख रुपए तो लिए, लेकिन मकान आज तक नहीं बनाया।
अपात्रों को तीन-तीन मकान, जरूरतमंदों को इंतजार
आष्टा से बीजेपी पूर्व विधायक रघुनाथ मालवीय के बेटे जितेंद्र मालवीय ने पीएम आवास मंजूर करवाया और तीन मंजिला बिल्डिंग तान दी। जितेंद्र ने मकान बनवाया और छोटे भाई अभिलाष ने उसी मकान को 20 हजार रु महीने के हिसाब से किराए पर दे दिया।
मंडीदीप में नपा कर्मचारी को सरकारी जमीन पर PM आवास
मंडीदीप में नपा कर्मचारी पिंकी घावरी पति अखिलेश को सरकारी जमीन पर ही पीएम आवास दे दिया। इसके बाद मकान के काम में इसलिए रोक लगा दी कि जमीन नगर पालिका की है।
बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष के परिवार को 3 पीएम आवास
भैरूंदा में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष आशीष शर्मा और उनके परिजनों के नाम पर जुलाई 2022 में तीन PM आवास मंजूर किए थे, इन्हें एक ही मकान पर दो आवास दिए गए।
बता दें कि आशीष शर्मा और उनकी भाभी सीमा के पीएम आवास में इन दिनों निर्माण चल रहा है। ये अपात्र होने के साथ-साथ एसयूव्ही कार भी रखते हैं। परिवार की आय 3 लाख से ज्यादा है।
नपा अफसरों के मुताबिक, आशीष के पिता नारायण शर्मा को PM आवास का लाभ पहले मिल चुका है। इस पर आशीष शर्मा ने कहा कि इस तरह से सभी लाभ ले रहे हैं, तो मैंने भी ले लिया। इस पर CMO ने जवाब दिया कहा जांच की जाएगी।
पूर्व पार्षद के परिवार को चार आवास
रायसेन में कांग्रेस के पूर्व पार्षद भगवानदास लोहट ने साल 2019 में एक प्लाट पर परिवार के नाम पर 4 प्लॉट लिए थे। दो किस्त लेने के बाद काम बंद करवा दिया था।
ये आवास अर्जुनदास (भाई), भगवानदास (पूर्व पार्षद), गंगाबाई (मां) और विनीता (भाई की पत्नी) के नाम से स्वीकृत हैं।
गरीबों को सालों से PM आवास का इंतजार, नहीं हुई अर्जी स्वीकार
एक तरफ नेताओं ने अपात्र होते हुए भी पीएम आवास मंजूर करवा लिए तो दूसरी तरफ गरीब बेघर लोग सालों से पीएम आवास का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए कई बार आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता।
अपात्रों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
इधर, मामला सामने आते ही आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव ने अपात्रों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। जिन लोगों ने पीएम आवास की पहली किस्त लेकर निर्माण कार्य चालू नहीं किया, उनपर कार्रवाई के साथ जरूरत पड़ने पर उनकी संपत्ति भी कुर्क की सकती है।
वहीं जिन लोगों ने अपात्र होते हुए भी पीएम आवास लिए हैं, उनपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: मध्यप्रदेश में तबादलों की हलचल शुरू, इन श्रेणी के ट्रांसफर प्रभारी मंत्री की मंजूरी से करेंगे कलेक्टर