Advertisment

Rice Alternatives: चावल की बजाय खाएं ये लो-कार्ब फूड, स्वाद में रहेंगे टेस्टी और हेल्दी भी

Rice Alternatives:चावल खानपान का एक अहम हिस्सा है, जिसके बिना लोगों का खाना अधूरा रह जाता है।किसी भी चीज की अति सेहत के लिए हानिकारक होती है।

author-image
Kalpana Madhu
Rice Alternatives: चावल की बजाय खाएं ये लो-कार्ब फूड, स्वाद में रहेंगे टेस्टी और हेल्दी भी

Rice Alternatives:चावल भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है, जिसके बिना कई लोगों का खाना अधूरा रह जाता है। कई लोगों को तो चावल इतना पसंद होता है कि वह सुबह-शाम इसे अपने खाने में शामिल करते हैं। हालांकि, किसी भी चीज की अति सेहत के लिए हानिकारक होती है।

Advertisment

चावल के साथ भी ऐसा ही है। जरूरत से ज्यादा इसका सेवन कई समस्याओं की वजह बन सकता है। ऐसे में आप कुछ हेल्दी ऑप्शन से इसे रिप्लेस करते हैं। अगर आप भी चावल खाने के शौकीन हैं, तो इन अल्टरनेटिव से इसे रिप्लेस कर सकते हैं।

   शिराताकी चावल

What Is Shirataki + How To Cook It

शिराताकी चावल एशिया में लोकप्रिय चावल की वैरायटी है। सफेद चावल की अपेक्षा इसमें काफी मात्रा में कार्ब होता है।

इस चावल में 97% पानी और 3% फाइबर होता है। इसमें कैलोरी भी कम होती है। यह कोनजैक रूट (konjac root) से बनाया गया है, जो मूल रूप से एशिया में ही पाया जाता है। ग्लूकोमानन (glucomannan) नामक यूनीक फाइबर का भी अच्छा सोर्स है। इसमें कैलोरी न के बराबर होती है।

Advertisment

   कूसकूस

कूसकूस क्या है (किस्मों के बारे में मार्गदर्शिका, कैसे पकाएं, व्यंजन विधि)

एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर कूसकूस भी चावल का एक बढ़िया अल्टरनेटिव है। शुगर और फैट फ्री होने की वजह से यह शरीर की डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है। साथ ही इसे खाने से इम्युनिटी में भी सुधार होता है।

   रेड राइस

रेड राइस को डाइट में शामिल करने के मिलेंगे अनोखे फायदे...

रेड राइस यानी लाल चावल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आमतौर पर लाल रंग के फलों और सब्जियों में पाए जाते हैं। इसे अपनी डाइट में शामिल कर आप एलर्जी को रोक सकते हैं और अपना वेट भी मैनेज कर सकते हैं।

   ब्राउन राइस

brown rice kya hota hai aur kaise banta hai in hindi benefits of eating brown  rice - ब्राउन राइस कैसे बनते हैं? इसे खाने से कैसे रहता है वेट कंट्रोल ,  लाइफस्टाइल न्यूज

आमतौर पर सफेद चावल डायबिटीज के मरीजों के लिए ज्यादा बेहतर नहीं माना जाता है। ऐसे में अगर आप डायबिटीज का शिकार है, तो सफेद चावल को ब्राउन राइस से रिप्लेस कर सकते हैं।

Advertisment

   जौ

jau ke fayde : जौ और गेहूं, जौ के इस्तेमाल फायदे और नुकसान

आप अपनी डाइट में चावल को जौ से भी रिप्लेस कर सकते हैं। यह ओट्स यानी जई की ही तरह होता है और सेहत के लिए काफी गुणकारी माना जाता है।

Alternatives of Rice chawal ke options healthy alternative of rice healthy option of rice Rice Alternatives
Advertisment
चैनल से जुड़ें