Advertisment

Rice Price Hike: क्या चावल की कीमतों में नहीं आएगी कमी ? जारी रहेगी घरेलू बाजारों में 11 प्रतिशत की वृद्धि

खरीफ सत्र के दौरान कम उत्पादन के पूर्वानुमान तथा गैर-बासमती चावल के निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी का रुख आगे भी जारी रह सकता है।

author-image
Bansal News
Rice Price Hike: क्या चावल की कीमतों में नहीं आएगी कमी ?  जारी रहेगी घरेलू बाजारों में 11 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में चावल की कीमतों में वृद्धि का रुख दिख रहा है और खरीफ सत्र के दौरान कम उत्पादन के पूर्वानुमान तथा गैर-बासमती चावल के निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी का रुख आगे भी जारी रह सकता है। खाद्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक तथ्य पत्रक जारी कर यह जानकारी दी।

Advertisment

मंत्रालय ने कही ये बात

इसमें मंत्रालय ने भारत की चावल निर्यात नीति में हाल में किए गए संशोधनों के पीछे के विस्तृत कारणों को बताया। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत के चावल निर्यात नियमों में हालिया बदलावों ने निर्यात के लिए उपलब्धता को कम किए बिना ‘‘घरेलू कीमतों को काबू में रखने में मदद की है।’’ इस महीने की शुरुआत में सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था और गैर-बासमती चावल पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था।

घरेलू कीमतों की वृद्धि के रूझान

खाद्य मंत्रालय ने तथ्य पत्रक में कहा, ‘‘चावल की घरेलू कीमतों में वृद्धि का रुझान दिख रहा है और धान के लगभग 60 लाख टन कम उत्पादन के पूर्वानुमान तथा गैर-बासमती चावल के निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि के कारण इसमें बढ़ोतरी जारी रह सकती है।’’

business news domestic rice prices rise domestic rice prices to rise domestic rice prices" india domestic rice prise rice prices
Advertisment
चैनल से जुड़ें