Indore News: इंदौर के देपालपुर में राजस्व विभाग का आरआई 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। एक किसान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया गया कि आरआई नरेश बिवलाकर ने जमीन का कब्जा दिलाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। जिसमें से किसान अब तक आरआई को 70 हजार रुपए दे भी चुका था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा (Indore News) था।
किसान ने बताया कि आरआई कह रहा था कि पहले पूरे पैसे दो, फिर काम होगा। परेशान होकर किसान ने आरआई की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की। जिसके बाद शुक्रवार को योजना के अनुसार 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरआई को लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया।
देपालपुर : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार की रिश्वत लेते राजस्व विभाग के RI गिरफ्तार#Depalpur #Lokayukta #majoraction #RevenueDepartment #RIarrested #mpnews pic.twitter.com/QpNUVP2wbH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 18, 2024
आरआई 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
एक अन्य मामले में इंदौर के देपालपुर के रेवेन्यू इंस्पेक्टर नरेश बिवलाकर को 40 हजार की घूस लेते पकड़ा है। उसके खिलाफ उजालिया के किसान भगवान कुमावत ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके और अन्य के नाम पर 0.437 हेक्टेयर जमीन है। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। इसका तहसीलदार कोर्ट देपालपुर में केस चल रहा था। 26 सितंबर 2024 को कोर्ट ने फैसला सुनाया और कब्जा हटाने का आदेश दिया। आदेश का पालन रेवेन्यू इंस्पेक्टर नरेश बिवलाकर और पटवारी को कराना (Indore News) था।
ये भी पढ़ें: इंदौर पुलिस रेड: युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया युवक, सेक्स रैकेट की आशंका
आरआई 70 हजार रुपए पहले ही ले चुका
शिकायत में भगवान ने बताया कि इस काम के लिए आरआई नरेश बिवलाकर ने 1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहली किस्त 70 हजार रुपए पहले ही लिए जा चुके हैं। दूसरी किस्त 80 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। शुक्रवार को भगवान कुमावत ने आरआई बिवलाकर को जैसे ही 40 हजार रुपए दिए लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ बिवलाकर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज (Indore News) किया।
ये भी पढ़ें: इंदौर डीपीसी रिश्वत लेते अरेस्ट: स्कूल शिक्षा विभाग की DPC शीला मरावी ऑफिस में ले रही थीं एक लाख की रिश्वत