MP News: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल की यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (UIT) की कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की स्टूडेंट यति विश्नोई का मल्टीनेशनल कंपनी गूगल में सिलेक्शन हुआ है। गूगल ने यति को 54 लाख सालाना पैकेज ऑफर किया।
यति विश्नोई ने बेंगलुरु की आईटी कंपनी गोल्डमैन सॅक्स में इंटर्नशिप की है। उन्हें इंटर्नशिप के दौरान 1 लाख रुपए मिल रहे थे।
तीन राउंड का हुआ इंटरव्यू
यति ने बताया कि गूगल ने तीन राउंड का इंटरव्यू लिया। फस्र्ट राउंड में कोडिंग से रिलेडिट प्रश्न किए गए, सेकंड राउंड में टेक्निकल संबंधित प्रश्नों किए गए और फिर फाइनल राउंड में एचआर ने इंटरव्यू लिया। इसके बाद मैं सिलेक्ट हुई। यति ने कहा- सिलेक्शन की पूरी प्रोसेस ऑफ कैंपस ही संपन्न हुई।
वीसी ने किया यति का सम्मान
यति की इस उपलब्धि पर आरजीपीवी के वीसी सुनील गुप्ता ने खुशी जाहिर की। उन्होंने यति का सम्मना भी किया। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष सहित अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (आरजीपीवी) ने लॉकडाउन में भी प्लेसमेंट हुए थे। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के कई विद्यार्थियों को कंपनियां ऑफर लेटर दिए थे।
ये भी पढ़ें:
Amrit Bharat Train: जल्द लॉन्च होगी अमृत भारत ट्रेन, एक से बढ़कर एक खासियत; रह जाएंगे दंग
MP NEWS: एमपी कांग्रेस में मैराथन बैठक जारी, कार्यकारिणी भंग होने के बाद आज फिर होगी बैठक
CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदी के लक्ष्य से कोसों दूर, बढ़ सकती है तारीख
CG Raipur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने CM साय को किया फोन, ग्रामीण नहीं चाहते नई खदानें