Advertisment

RGPV Student Maarpeet: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट से मारपीट, NSUI महासचिव पियूष पवार पर आरोप

RGPV Student Maarpeet: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट के साथ मारपीट हुई। NSUI महासचिव पियूष पवार पर आरोप है कि प्रोटेस्ट में जाने से इनकार करने पर पीटा गया।

author-image
Rahul Garhwal
RGPV Student Maarpeet allegations on NSUI general secretary Piyush Pawar hindi news

हाइलाइट्स

  • RGPV में स्टूडेंट के साथ मारपीट
  • NSUI महासचिव पियूष पवार पर आरोप
  • 50 लोगों पर स्टूडेंट को पीटने के आरोप
Advertisment

RGPV Student Maarpeet: RGPV (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) में छात्र के साथ मारपीट हुई। 2 दिन के अंदर मारपीट की 2 घटनाओं ने छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार रात हॉस्टल में हुई घटना के बाद मंगलवार को कैंपस में खुलेआम पिटाई का वीडियो सामने आया है। NSUI महासचिव पियूष पवार समेत करीब 50 लोगों पर स्टूडेंट को पीटने के आरोप लगे हैं।

प्रदर्शन में शामिल नहीं होने पर मारपीट

NSUI महासचिव पियूष पवार करीब 50 स्टूडेंट्स के साथ सुरक्षा को लेकर कैंपस में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। स्टूडेंट योगेंद्र मौर्य को भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुलाया, लेकिन वो असाइनमेंट में बिजी था तो उसने मना कर दिया। पीड़ित स्टूडेंट ने बताया कि सुबह 11 बजे कैंटीन में बैठा था, तभी पियूष पवार, सौरभ ठाकुर, ऋतेश, दुष्यंत, पवन रजक, ऋषभ और अन्य 50-60 लोग आए। मैंने लाइब्रेरी जाने का कारण बताकर प्रदर्शन में जाने से मना कर दिया। उस समय वे चले गए। वे प्रदर्शन से लौट रहे थे और मैं लाइब्रेरी से लौट रहा था। उन्होंने मुझे UIT सर्कल पर रोक लिया और मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

[caption id="attachment_896547" align="alignnone" width="934"]rgpv bhopal RGPV में स्टूडेंट के साथ मारपीट[/caption]

Advertisment

FIR की मांग

पीड़ित स्टूडेंट ने गांधीनगर थाने में मारपीट के बाद लिखित शिकायत की है। उन्होंने थाना प्रभारी को लेकर पत्र में आरोपी छात्रों के खिलाफ FIR की मांग की है। पीड़ित छात्र का कहना है कि वे RGPV में पढ़ाई के लिए आए हैं। ऐसी घटना से उनके मन में डर बैठ गया है।

NSUI ने ये कहा

NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि वे अभी दिल्ली में हैं। उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। वहीं जिला महासचिव अनिमेश ने कहा कि NSUI छात्रों के हित में काम करने पर जोर देता है। इस तरह की मारपीट का विरोध करता है।

ये खबर भी पढ़ें:सबलगढ़ SDM अरविंद को कलेक्टर ने हटाया, युवती से अश्लील बातें और झूठे केस की धमकी देने का आरोप

Advertisment

सोमवार को जूनियर छात्रों से हुई थी मारपीट

15 सितंबर, सोमवार को जूनियर स्टूडेंट्स के APJ हॉस्टल में सीनियर्स ने मारपीट की थी। आरोप है कि सीनियर्स ने मुंह पर कपड़ा और मास्क लगाकर सेकंड फ्लोर के रूम नंबर 4 के स्टूडेंट पर हॉकी और रॉड से अटैक किया था।

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने मीटिंग में निगम कमिश्नर को फटकारा, पूछा- 4090 मकान अधूरे क्यों ?

Bhopal MP Alok Sharma Meeting: भोपाल के सांसद आलोक शर्मा राजधानी की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार बड़ी बैठकें कर रहे हैं। भोपाल सांसद ने मंगलवार को भोपाल जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधूरे आवास, सड़कों और स्मार्ट मीटर को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मीटिंग में MLA भगवानदास सबनानी ने भी कई मुद्दों पर नाराजगी जताई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
RGPV RGPV Student Maarpeet RGPV Student Maarpeet hindi news RGPV assault video RGPV assault NSUI general secretary Piyush Pawar allegations on NSUI general secretary Piyush Pawar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें