Advertisment

RGPV के नोडल स्पोर्ट ईवेंट में आज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल: बंसल इंस्टिट्यूट ने 1-0 से जीता खिताबी मुकाबला

RGPV BHOPAL Nodal Sports: राजीव गांधी प्रद्यौगिकी विश्वविद्यालय में हॉकी नोडल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।

author-image
Rohit Sahu
RGPV के नोडल स्पोर्ट ईवेंट में आज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल: बंसल इंस्टिट्यूट ने 1-0 से जीता खिताबी मुकाबला

RGPV BHOPAL Nodal Sports: राजीव गांधी प्रद्यौगिकी विश्वविद्यालय में हॉकी नोडल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर 2024 को मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में बंसल, LNCT, ओरिएंटल और SIRT की टीमों ने भाग लिया।

Advertisment

publive-image

इन सभी टीमों में बंसल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल ने जीत हासिल कर विजेता का खिताब जीता वहीं उप विजेता LNCT रही।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

[caption id="attachment_682208" align="alignnone" width="569"]publive-image बंसल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्ट वी. के द्विवेदी[/caption]

टूर्नामेंट के आयोजन के मुख्य अतिथि ओलंपियन समीर दाद और निर्देशक वी.के. द्विवेदी थे। जिन्होंने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया। टूर्नामेंट का आयोजन अशिफ यार, मृत्युंजय सिंह, रिंकी शाह, हरीश कुमार सिंह ने किया। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना था।

Advertisment

publive-image

बंसल ने जीता टूर्नामेंट

RGPV के नोडल लेवल के स्पोर्ट्स ईवेंट में आज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें बंसल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने खिताबी जीत हासिल की। वहीं LNCT उप विजेता रही। फाइनल में बंसल ने 1-0 से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में कुल 5 लोग टीमों ने हिस्सा लिया था।

publive-image

टूर्नामेंट की महत्वपूर्ण झलक इन तस्वीरों में देखें

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

RGPV RGPV BHOPAL Nodal Level Sports Bansal Institute Of Science And technology
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें