Advertisment

RGPV Bhopal: RGPV के कुलपति समेत 5 पर FIR दर्ज, सीएम के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

RGPV Bhopal: RGPV प्रबंधन पर था 19.48 करोड़ की हेराफेरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. सीएम के निर्देश के बाद ये कार्रवाई हुई.

author-image
Rohit Sahu
RGPV Bhopal: RGPV के कुलपति समेत 5 पर FIR दर्ज, सीएम के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

   हाइलाइट्स

  • आरजीपीवी के कुलपति समेत कई लोगों पर FIR दर्ज
  • सीएम डॉ. मोहन यादव ने उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश
  • RGPV प्रबंधन पर था 19.48 करोड़ की हेराफेरी का 
Advertisment

RGPV Bhopal: एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को आरजीपीवी विवि प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का यह प्रदर्शन कई दिनों से चला आ रहा था. करोड़ों की हेराफेरी मामले में रविवार को सीएम ने डॉ. मोहन यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने RGPV के कुलपति समेत कई अधिकारियों पर एफआई आर दर्ज कर ली.

   इन लोगों पर हुई एफआईआर

राजीवगांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV Bhopal) के कुलपति, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत , ऋषिकेश वर्मा , मयंक कुमार , दलित संघ सुहागपुर एवं अन्य 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. भोपाल के गांधीनगर थाने में इन लोगों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 420 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  सीएम मोहन यादव ने समिति को दिए जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. उन्होंने लिखा कि मेरे संज्ञान में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रही आर्थिक अनियमितता का प्रकरण सामने आया है। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

Advertisment

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1764313908960243781

  क्या है पूरा मामला

आरोपितों सभी व्यक्तियों पर 19 करोड़ 48 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है. दरअसल कॉलेज प्रबंधन के इन सभी लोगों ने मिलकर छात्रों के पैसे को एक निजी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर बड़ी हेराफेरी की थी. इसकी जांच के लिए पिछले माह तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. गठित जांच समिति ने कल (शनिवार) को प्रारंभिक जांच में इन्हें दोषी पाया था. और अफआईआर दर्ज करने की बात कही थी. पुलिस ने राज्य शासन के बाद आज इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है.

यह भी पढ़ें: RGPV FD Scam: RGPV में 19.48 करोड़ के घोटाले मामले में रजिस्ट्रार निलंबित, होगी FIR, ABVP के स्टूडेंट से मिलने यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री परमार

   ABVP ने की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

ABVP के छात्र जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी छात्रों से चर्चा करने RGPV पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने FIR दर्ज कराई दी है. जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। हम हर चीज की मुद्देवार जांच कराएंगे. इसके बाद एबीवीपी ने धरना समाप्त कर दिया.

Advertisment
RGPV FD Scam RGPV scam rgpv registrar suspended rgpv scam case rgpv घोटाला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें