/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Adobe-CC-2021-Tiny-Edition-v4.0.jpg)
Rewa: रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में एक युवती की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। 19 वर्ष की एक लड़की को उसके प्रेमी ने कथित तौर पर शादी करने के लिए कहने पर पीटा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
वायरल वीडियो में लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की बात कह रही है। इससे प्रेमी भड़क गया और उसने पहले थप्पड़ जड़े, बाद में नीचे पटक दिया। इस पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो लड़की के चेहरे पर ताबड़तोड़ लातें मारी। इससे लड़की बेहोश हो जाती है। बेहोश होने पर वह उसे उठाने लगता है। वहां मौजूद लोगों से वीडियो डिलीट करने के लिए कहता है। तभी वहां आसपास के लोग भी आ जाते हैं। वे आरोपी से युवती को बचाते हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि आरोपी को सीजेएम कोर्ट से जमानत भी मिल गई है।
ये कैसा प्रेम! बेरहम प्रेमी में प्रेमिका को पीटा, मुंह पर मारी लातें, कमजोर दिल वाले ने देखें वीडियो#Rewa#CrimeNews#viralvideo#MadhyaPradesh#MPNews#AmarUjala#AmarUjalaNews#amarujalamppic.twitter.com/xbUN5JD4kj
— Dinesh Sharma (@dinesh6186) December 24, 2022
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) नवीन दुबे ने बताया कि लड़की और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था और उनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने लड़की की पिटाई की। वीडियो में लड़की आरोपी से शादी करने के लिए कहती नजर आ रही है। आरोपी चिढ़ जाता है और फिर उसे लात मारता है और उसे कई थप्पड़ मारता है। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता घटना की जानकारी देने थाने आई थी, लेकिन उसने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत हिरासत में लिया गया और बाद में रिहा कर दिया गया। वहीं बतातें चलें कि पीड़िता ने उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसने वीडियो बनाया और प्रसारित किया, जिसको लेकर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें