Advertisment

REWA TOPPER ACCIDENT: रीवा की टॉपर छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, सीएम शिवराज ने किया था सम्मानित

रीवा की एक होनहार छात्रा (Rewa Topper) की इंदौर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 19 साल की अंचल पटेल (Anchal Patel) 12वीं क्लास में पूरे रीवा जिले में टॉप कर चुकी थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chohan) ने भी उन्हें इस उपलब्धि पर अपने हाथों से सम्मानित किया था।

author-image
Bansal News
REWA TOPPER ACCIDENT: रीवा की टॉपर छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, सीएम शिवराज ने किया था सम्मानित

इंदौर। रीवा की एक होनहार छात्रा (Rewa Topper) की इंदौर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 19 साल की अंचल पटेल (Anchal Patel) 12वीं क्लास में पूरे रीवा जिले में टॉप कर चुकी थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chohan) ने भी उसे इस उपलब्धि पर अपने हाथों से सम्मानित किया था।

Advertisment

कोचिंग के लिए बस का कर रही थी इंतजार
अंचल पटेल आज सुबह 8 बजे कोचिंग जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। आईटी पार्क स्क्वेयर के पास तेज रफ्तार से आती बेकाबू बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वो सिर के बल फुटपाथ पर गिरी, सिर में गंभीर चोट के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

PSC परीक्षा की कर रही थी तैयारी
अंचल पटेल मूल रूप से रीवा की रहने वाली थी। इंदौर में रहकर PSC परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इंदौर के भंवरकुआ की शर्मा एकेडमी से PSC की कोचिंग जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। अचंल ने होल्कर साइंस कॉलेज से BSC फाइनल किया था।

किसान की बेटी करना चाहती थी देश सेवा
अंचल के पिता पेशे से किसान हैं। परिवार में बड़ी बहन सीता और छोटा भाई मनीष है। दोनों रीवा में ही पढ़ाई कर रहे है। अंचल अपने चाचा की बेटी गीता पटेल के साथ इंदौर में कोचिंग कर रही थी। गीता खंडवा नाका पर ही किराए से रहती है। उसने BSC करने के साथ साथ PSC की तैयारी शुरू कर दी थी।

Advertisment
hindi news Bansal News madhya pradesh crime news MP news indore Indore News क्राइम न्यूज #indore police मप्र न्यूज इंदौर न्यूज Accident in Indore anchal patel cm shivraj honoured psc student rewa topper अंचल पटेल इंदौर पुलिस इंदौर में दुर्घटना पीएससी की छात्रा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें