Advertisment

Rewa Road Accident: रीवा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर पलटा सीमेंट शीट से लदा ट्रक, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 3 लोग घायल

Rewa Road Accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले की खतरनाक सोहागी घाटी में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। NH-30 पर एक अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर पलट गया, जिसमें 7 तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत हो गई और 3 घायल हुए हैं। ये सभी तीर्थयात्री प्रयागराज से गंगा स्नान कर मऊगंज लौट रहे थे।

author-image
Bansal news
Rewa Road Accident: रीवा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर पलटा सीमेंट शीट से लदा ट्रक, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 3 लोग घायल

हाइलाइट्स

  • रीवा की सोहागी घाटी में ऑटो पर पलटा ट्रक।
  • हादसे में ऑटो सवार 7 तीर्थयात्रियों की मौत।
  • प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु।
Advertisment

Rewa Road Accident: मध्य प्रदेश रीवा की खतरनाक सोहागी घाटी एक बार फिर भीषण सड़क हादसे का गवाह बनी है। शुक्रवार सुबह NH-30 पर एक अनियंत्रित ट्रक तीर्थयात्रियों से भरे ऑटो पर पलट गया, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। तीन अन्य घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान सीमेंट पिलर से लदा ट्रक ऑटो पर पलटा। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक और ऑटो दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सोहागी पहाड़ से टोल प्लाजा तक लंबा जाम लग गया।

सोहागी घाटी फिर बनी मौत की घाटी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की सोहागी घाटी, जो पहले से ही 'मौत की घाटी' के नाम से जानी जाती है, इस घाटी में गुरुवार को फिर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां NH-30 पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो पर एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। इस भयावह दुर्घटना में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा है। हादसे के बाद सोहागी पहाड़ से टोल प्लाजा तक तीन किमी लंबा जाम लग गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने जाम खुलवाया।

publive-image

ओवरटेक करते वक्त ऑटो पर पलटा ट्रक

बताया जा रहा है कि सीमेंट शीट से लदा ट्रक प्रयागराज से रीवा की ओर जा रहा था, इस दौरान यूपी-एमपी के बॉर्डर पर सोहागी घाटी में ओवरटेक करने के दौरान ट्रक बेकाबू होकर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ऑटो पर पलट गया। ऑटो में कुल 10 तीर्थयात्री सवार थे, जो प्रयागराज में गंगा स्नान कर मऊगंज जिले के नईगढ़ी लौट रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक और ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
publive-image

Advertisment

हादसे में 7 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत

हादसे होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस तरह हादसे में कुल 7 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हुई। मृतकों में मरने वालों में 4 बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।

पुलिस और प्रशासन की भूमिका

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि हादसे के बाद तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसे आधे घंटे की मशक्कत के बाद हटाया गया। प्रशासन शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लगा है।

publive-image

मृतकों की शिनाख्त हुई

हादसे में मारे गए गए लोगों की शिनाख्त हुई है। मृतकों में मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र भमरा निवासी रामजीत जयसवाल (38), पिंकी जयसवाल (35), अंबिका जयसवाल (8), निवासी भमरा, हीरालाल जयसवाल (65) और देवतालाब मऊगंज के बहेरी निवासी कुमारी मानवी जयसवाल (7), अरविंद जयसवाल (6), सौरभ जयसवाल (12), निवासी उमरी शामिल है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Jhabua Road Accident: MP के झाबुआ में सड़क हादसा, वैन पर पलटा बेकाबू ट्रक, 9 लोगों की मौत, शादी से लौट रहा था परिवार

publive-image

कौन घायल हुआ?

रविता जयसवाल, निवासी बहेरी, थाना देवतालाब, जिला मऊगंज
कुंवारी अदिति जयसवाल (5),निवासी भमरा, थाना शाहपुर,जिला मऊगंज
प्रियांशु जयसवाल (10), निवासी भमरा, थाना शाहपुर,जिला मऊगंज

हादसे की जांच जारी

फिलहाल हादसे की असल वजह की जांच की जा रही है। ट्रक ड्राइवर की लापरवाही या वाहन में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल

publive-image

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

MP news rewa police rewa road accident rewa truck accident Rewa Sohagi Ghati Rewa Sohagi Ghati Accident Sohagi Ghati Road Accident NH-30 Accident Pilgrims Killed Auto Truck Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें