Advertisment

रीवा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन इतने दिन रहेगी रद्द: 1000 से अधिक यात्रियों को असुविधा, यात्रा से पहले देख लें शेड्यूल

Rewa-Secunderabad Special Train Cancel: रीवा-चेर्लापल्ली (सिकंदराबाद) स्पेशल ट्रेन की 10 ट्रिप्स 5 से 20 जून तक रद्द रहेंगी। दक्षिण-मध्य रेलवे में अधोसंरचना कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया। NTES ऐप से चेक करें स्थिति।

author-image
Shashank Kumar
Rewa-Secunderabad Special Train Cancel

Rewa-Secunderabad Special Train Cancel

Rewa-Secunderabad Special Train Cancel June 2025: मध्यप्रदेश और दक्षिण भारत के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। रीवा से चेर्लापल्ली (सिकंदराबाद) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की कुल 10 ट्रिप्स (5 अप और 5 डाउन) रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दी हैं। यह निर्णय दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में यार्ड विस्तारीकरण और थर्ड लाइन कनेक्टिविटी कार्यों के चलते लिया गया है।

Advertisment

बेल्लमपल्ली स्टेशन पर हो रहा तकनीकी कार्य

रेलवे (Rewa-Secunderabad Special Train Cancel) के अनुसार, बेल्लमपल्ली स्टेशन पर प्री-एनआई और एनआई कमीशनिंग जैसे तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं। यह कार्य रेलवे अधोसंरचना के उन्नयन के लिए जरूरी हैं, लेकिन इस दौरान इस रूट पर ट्रेन संचालन संभव नहीं हो पाएगा। इस कारण 5 से 20 जून 2025 के बीच ट्रेन संख्या 01704 और 01703 की सभी ट्रिप्स को निरस्त कर दिया गया है।

कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?

  • गाड़ी संख्या 01704: रीवा से चेर्लापल्ली (सिकंदराबाद) जाने वाली ट्रेन, जो सप्ताह में दो बार चलती है, 5 जून से 19 जून तक चलने वाली सभी ट्रिप्स रद्द रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 01703: चेर्लापल्ली से रीवा आने वाली ट्रेन, जो सप्ताह में दो बार संचालित होती है, 6 जून से 20 जून तक की सभी ट्रिप्स में निरस्त रहेगी।

1000 से अधिक यात्रियों पर पड़ेगा असर

इस ट्रेन (Rewa-Secunderabad Special Train Cancel) का उपयोग मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर सहित कई स्टेशनों से हजारों यात्री करते हैं। प्रति ट्रिप औसतन 1000 से अधिक यात्रियों के सफर पर असर पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

Advertisment

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चर्लपल्ली (सिकंदराबाद), जनगांव, काजीपेट जंक्शन, पेड्डापल्ली, मंचेराल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, आमला जंक्शन, बैतूल, इटारसी जंक्शन, रानी कमलापति, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा स्टेशनों पर रुकती है।

ये भी पढ़ें:  MP के 11 BEd College की मान्यता खत्म: PAR नहीं जमा करने पर NCTE की कार्रवाई, भोज यूनिवर्सिटी का बीएड भी बंद

यात्रा से पहले ऐसे करें स्थिति की जांच

रेलवे ने यात्रियों से NTES ऐप, रेल मदद पोर्टल या 139 नंबर के माध्यम से ट्रेन स्टेटस चेक करने की अपील की है। अगर किसी यात्री ने इन रद्द ट्रिप्स के लिए अग्रिम टिकट लिया है, तो उन्हें रेलवे की ओर से नियमानुसार पूरा रिफंड मिलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  भोपाल से मुंबई की हवाई यात्रा आसान: एअर इंडिया की नई फ्लाइट आज से शुरू, पूरे समर सीजन भरेगी उड़ान, जानें शेड्यूल

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indian Railways ntes रेलवे समाचार train cancellation Train Updates Rewa Secunderabad Train रीवा ट्रेन न्यूज Secunderabad Train News MP To South India Train Rewa-Secunderabad Train Cancel Rewa-Secunderabad Train cancellation June 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें