/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rewa-Rishwat-News-Mauganj-sub-engineer-secretary-arrest-Lokayukta.webp)
रिपोर्ट - अशोक समदरिया
Rewa Rishwat News: रीवा के मऊगंज में सब-इंजीनियर और सचिव रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। रीवा लोकायुक्त ने ट्रैप की कार्रवाई की। दोनों ने सरपंच से ग्राम पंचायत के कराए कामों के बिल पास करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
नईगढ़ी में रंगे हाथों पकड़े गए घूसखोर
पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश पर रीवा संभाग लोकायुक्त की टीम नईगढ़ी जनपद पंचायत में उपयंत्री और सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया। मामले में अकरिया ग्राम पंचायत सरपंच ने शिकायत की थी।
सब इंजीनियर भोला प्रसाद पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पांडेय
[caption id="attachment_707314" align="alignnone" width="447"]
सब-इंजीनियर भोला पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पांडेय[/caption]
मऊगंज के नईगढ़ी जनपद की अकरिया पंचायत के सरपंच तरुण शुक्ला ने रीवा संभाग लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि नईगढ़ी जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल और पंचायत के सचिव टीकम प्रसाद पांडेय ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के बिल पास करने के बदले 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
शिकायत सही होने पर ट्रैप की कार्रवाई
लोकायुक्त ने फरियादी सरपंच की शिकायत की जांच की। जब शिकायत सही पाई गई तब टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। रिश्वत लेने वाले उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पांडेय को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करके एक्शन लिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: अब ATM की तरह कार्ड से निकाल सकेंगे PF का पैसा, सरकार EPFO में करने वाली है बड़े बदलाव
पेंडिंग थे 4 महीने के बिल
रीवा लोकायुक्त टीम के निरीक्षण जिया उल हक ने बताया कि अकरिया के सरपंच के 4 महीने के बिल पेंडिंग थे। करीब 3 लाख 60 हजार के बिल उपयंत्री और सचिव ने रोककर रखे थे। जांच में जो भी सामने आएगा उस हिसाब के एक्शन लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: पहली बार मध्यप्रदेश में कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत दोसांझ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें