Advertisment

रीवा में रिश्वतखोरी: मऊगंज में सब-इंजीनियर और सचिव अरेस्ट, कामों के बिल पास करने के बदले सरपंच से मांगे थे 20 हजार रुपए

Rewa Rishwat News: रीवा के मऊगंज में सब-इंजीनियर और सचिव को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रीवा संभाग लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की। rewa me sachiv upyantri giraftar

author-image
Rahul Garhwal
Rewa Rishwat News Mauganj sub engineer secretary arrest Lokayukta

रिपोर्ट - अशोक समदरिया

Rewa Rishwat News: रीवा के मऊगंज में सब-इंजीनियर और सचिव रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। रीवा लोकायुक्त ने ट्रैप की कार्रवाई की। दोनों ने सरपंच से ग्राम पंचायत के कराए कामों के बिल पास करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Advertisment

नईगढ़ी में रंगे हाथों पकड़े गए घूसखोर

पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश पर रीवा संभाग लोकायुक्त की टीम नईगढ़ी जनपद पंचायत में उपयंत्री और सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया। मामले में अकरिया ग्राम पंचायत सरपंच ने शिकायत की थी।

सब इंजीनियर भोला प्रसाद पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पांडेय

[caption id="attachment_707314" align="alignnone" width="447"]Rewa Rishwat News sachiv upyantri giraftar सब-इंजीनियर भोला पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पांडेय[/caption]

मऊगंज के नईगढ़ी जनपद की अकरिया पंचायत के सरपंच तरुण शुक्ला ने रीवा संभाग लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि नईगढ़ी जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल और पंचायत के सचिव टीकम प्रसाद पांडेय ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के बिल पास करने के बदले 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

शिकायत सही होने पर ट्रैप की कार्रवाई

लोकायुक्त ने फरियादी सरपंच की शिकायत की जांच की। जब शिकायत सही पाई गई तब टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। रिश्वत लेने वाले उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पांडेय को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करके एक्शन लिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: अब ATM की तरह कार्ड से निकाल सकेंगे PF का पैसा, सरकार EPFO में करने वाली है बड़े बदलाव

पेंडिंग थे 4 महीने के बिल

रीवा लोकायुक्त टीम के निरीक्षण जिया उल हक ने बताया कि अकरिया के सरपंच के 4 महीने के बिल पेंडिंग थे। करीब 3 लाख 60 हजार के बिल उपयंत्री और सचिव ने रोककर रखे थे। जांच में जो भी सामने आएगा उस हिसाब के एक्शन लिया जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: पहली बार मध्यप्रदेश में कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत दोसांझ

Rewa Rishwat News Rewa Rishwat Rewa sub engineer secretary arrest Sub engineer secretary arrest Rewa Mauganj Sub engineer secretary arrest bribe rewa Rewa Lokayukta action rewa me sachiv upyantri giraftar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें