Advertisment

रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: 3000 करोड़ की लागत से डालमिया लगाएगा सीमेंट प्लांट, MP को मिले 31 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Rewa Regional Industry Conclave: बड़े उद्योगों के साथ MSME सरकार की प्राथमिकता है, अडानी, बिड़ला समेत कई ग्रुप यहां निवेश करेंगे।

author-image
Rohit Sahu
रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: 3000 करोड़ की लागत से डालमिया लगाएगा सीमेंट प्लांट, MP को मिले 31 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Rewa Regional Industry Conclave: रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4,000 उद्योगपतियों ने भाग लिया, जिसमें डालमिया, अडाणी, बिड़ला और पतंजलि जैसे बड़े समूह शामिल हुए। पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने घोषणा की कि कंपनी रीवा और विंध्य में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस कॉनक्लेव के माध्यम से मध्य प्रदेश को 31 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। डालमिया ग्रुप ने सीमेंट फैक्ट्री की घोषणा की है जिसमें 3000 करोड़ से अधिक का निवेश होगा। इसकी विशेषता यह होगी कि यह प्लांट 100 % रिन्यूएबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा ) से चलने वाला देश का पहला प्लांट होगा।

Advertisment

राज्य सरकार के पास 31 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

रीवा में आयोजित 5वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31 हज़ार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए, जिससे 14 हज़ार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मध्य प्रदेश के अलावा दस से ज्यादा राज्यों के निवेशकों ने भाग लिया। 300 से अधिक बायर-सेलर मीटिंग हुई और 150 से अधिक बड़े उद्योगपतियों  ने भागीदारी की। रीवा कॉन्क्लेव में शामिल उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीति की खूब प्रशंसा की।

कुछ प्रमुख प्रस्ताव

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1849055570256367873

- पतंजलि ग्रुप: 1000 करोड़ से अधिक निवेश और उज्जैन में वेलनेस सेंटर की स्थापना।
- डालमिया ग्रुप: 3000 करोड़ से अधिक निवेश से सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना, जो 100% रिन्यूएबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) से चलेगी।
- रामा ग्रुप: फर्नीचर सेक्टर में 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव।

मुख्यमंत्री ने 85 औद्योगिक यूनिट को आवंटन आशय पत्र

मुख्यमंत्री ने 85 औद्योगिक यूनिट्स को 146 एकड़ भूमि आवंटन के आशय पत्र वितरित किए, जिसमें लगभग 918 करोड़ का निवेश होगा और 3350 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। इस दौरान औद्योगिक जल आपूर्ति के लिए MPIDC और नगर निगम रीवा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और AKS यूनिवर्सिटी सतना के बीच भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य रीवा और सतना क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र का विकास, प्रशिक्षण देना, रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराना है।

Advertisment
सीएम ने की ये घोषणाएं

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1849043228189704528

- सिंगरौली और कटनी में दो कंटेनर डीपो बनाए जाएंगे।
- मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना होगी जिससे एक्सपोर्ट सुविधा होगी।
- सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, मैहर में नए एमएसएमई इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किए जाएंगे।
- रीवा और सतना में नए इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना होगी।
- बैढन औद्योगिक क्षेत्र में 84 लाख रुपये की जलापूर्ति योजना लागू होगी।
- हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
- पर्यटन निवेश में अलग से प्रावधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर अपने वाहन को ऐसे रखें सुरक्षित: पटाखों की एक चिंगारी कार या बाइक को बना सकती है आग का गोला! पढ़ें टिप्‍स
सीएम ने उद्योगपतियों से वन-2-वन चर्चा की 

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1849069075663642630

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 20 से अधिक उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ वन टू वन चर्चा की। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, सीमेंट, पेट्रो-केमिकल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा हुई। उद्योगपतियों में रिलायंस बायो एनर्जी, स्टार ग्रुप, आदित्य बिड़ला ग्रुप, एस गोयनका ग्रुप, डालमिया सीमेंट और रामा प्लाई जैसे बड़े समूह शामिल थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: फिर शर्मसार हुआ मध्य प्रदेश: मानसिक विक्षिप्त से दुष्कर्म, सड़क पर नग्न घूमती रही पीड़िता, अब तो जागो सरकार

CM Mohan Yadav Rewa Regional Industry Conclave 5th Regional industrial conclave rewa Rewa Regional Industry Conclave 5th Edition Regional industrial conclave madhya Pradesh रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें