Advertisment

Rewa Rani Kamlapati Express Indian Railway : रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस का बढ़ा समय, 24 दिसंबर नहीं बल्कि इस दिन तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

author-image
Preeti Dwivedi
Rewa Rani Kamlapati Express Indian Railway : रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस का बढ़ा समय, 24 दिसंबर नहीं बल्कि इस दिन तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

भोपाल। Rewa Rani Kamlapati Express Indian Railway : अगर आप भोपाल के indian railway रानी कमलपति स्टेशन rani kamalapati station से रीवा का सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रेलवे द्वारा रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का समय तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। जी हां पहले ये ट्रेन 24 दिसंबर तक चलाई जानी थी जिसे अब तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा 15 ट्रेनों को रद्द ​कर दिया गया है। जानते हैं ट्रेनों से जुड़ी और डिटेल।

Advertisment

इस गाड़ी का बढ़ाया गया समय —
आपको बता दें गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल दोनों दिशाओं में 25 मार्च तक अपने निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी। इससे पहले इस गाड़ी को 24 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था। आपको बता दें उत्तर मध्य रेलवे के ऊसरगांव-काल्पी-चौराह स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के कार्य के चलते 15 ट्रेन आंशिक निरस्त कर दी गई हैं। यानी कल से यह बदले हुए रूट पर चलेंगी। इससे पहले 6 ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं।

इनके रूट बदले

  • पनवेल से 26, 28 एवं 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
  • छपरा से 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ऊरई स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • गोरखपुर से 27 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, फतेहपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
  • गोरखपुर से 27 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • बरौनी से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • गोरखपुर से 26 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • गोरखपुर से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • कामाख्या से 27 नवंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19603 कामाख्या-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
train news Bhopal Railway News railway indian railway news cancel train list reeva special train rewa-rani-kamlapati-express-indian-railway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें