Deputy CM Share Fake Video: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से रविवार,8 जून को एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें दावा किया गया कि रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर WDP-4D इंजन का सफल ट्रायल हुआ है। साथ ही इस वीडियो को विंध्य क्षेत्र की तकनीकी उपलब्धि बताया गया था, लेकिन कुछ ही घंटों में यह दावा सवालों के घेरे में आ गया।
सच सामने आते ही पोस्ट को डिलीट किया
जिस वीडियो को रीवा का बताया गया, वह दरअसल कर्नाटक के कुश्तगी रेलवे स्टेशन का निकला। वीडियो मूल रूप से 30 मार्च 2023 के हाई स्पीड सीआरएस इंस्पेक्शन का है। यह जानकारी सामने आते ही डिप्टी सीएम की पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया।
रीवा रेलवे स्टेशन मास्टर ने कहा- यहां कोई ट्रायल नहीं हुआ
रीवा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सतेंद्र सिंह बघेल ने भी का कि “यह वीडियो रीवा का नहीं है, यह कहीं और का है। हमारे यहां ऐसा कोई ट्रायल नहीं हुआ है।”
कांग्रेस का हमला: ‘फर्जी विकास का प्रचार’
वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा, “डिप्टी सीएम झूठा वीडियो पोस्ट कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। ये सिर्फ सोशल मीडिया पर फर्जी विकास दिखाने की कोशिश है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी टैग कर झूठ के साथ खड़ा कर दिया है।”
उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की चीजें जनता के साथ हो सकती हैं, तो असली विकास योजनाओं की सच्चाई भी सवालों के घेरे में है।
सरकारी चुप्पी और बढ़ता विवाद
इस पूरे मामले पर अब तक डिप्टी सीएम कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, विपक्ष लगातार सरकार की प्रामाणिकता और पारदर्शिता पर सवाल उठा रहा है।
ये भी पढ़ें: Gwalior News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस की रेड में बिना कपड़ों के मिले युवक और युवती
वीडियो वायरल, पोस्ट डिलीट
वीडियो पोस्ट किए जाने के दो घंटे के भीतर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 40 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो देख लिया था, जिसके बाद पोस्ट को हटा दिया गया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gwalior News: ग्वालियर में मजिस्ट्रेट के घर चोरी, वसंत विहार में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ा, किमती सामान चोरी
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रविवार, 8 जून को एक मजिस्ट्रेट के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र के वसंत विहार कॉलोनी का है। चोरी में कितना सामान और नकदी चला गया, इसका पता अभी नहीं चल सका है। घर की सुरक्षा एक गार्ड के भरोसे थी, जो सिर्फ रात में ड्यूटी देता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…