Rewa Prayagraj Mahakumbh Jam: मध्यप्रदेश के रीवा में प्रयागराज हाईवे पर रविवार, 9 फरवरी को करीब 10 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लगा हुआ है। महाकुंभ में जाने और लौटने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग यहां फंसे हुए हैं। एमपी-यूपी बॉर्डर पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हैं। 5 हजार से ज्यादा वाहन इसमें फंसे हुए हैं।
सतना: महाकुंभ जाना हुआ मुश्किल ! चेक पॉइंट पर वाहन किए होल्ड, श्रद्धालु परेशान#rewa #prayagraj #MahaKumbh2025 #trafficsjam #mpnews #satna pic.twitter.com/4qs0nKpXiq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 9, 2025
सीएम मोहन यादव ने दिए व्यवस्थाओं के निर्देश
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।
यह क्षेत्र…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 9, 2025
वीडी शर्मा ने लोगों से की अपील
प्रयागराज हाईवे पर लगे जाम के मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाए। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें। उनके भोजन, पानी और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। आइये इस महायज्ञ में हम अपनी भूमिका निभाएं।’
सभी कार्यकर्त्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें। उनके भोजन और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। आइये इस महायज्ञ में हम अपनी भूमिका निभाएं।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) February 9, 2025
पुलिस कई स्थानों पर रोक रही श्रद्धालुओं को
बता दें, एमपी-यूपी बॉर्डर पर वाहनों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जहां 5,000 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश के कटनी, मैहर, सतना, रीवा और चाकघाट समेत कई स्थानों पर महाकुंभ में जा रहे वाहनों को पुलिस और प्रशासन की टीम रोक रही है। लोगों से कहा जा रहा है कि प्रयागराज के रास्ते में जाम लगा है। ऐसे में आप लौट जाए या बाद में आएं।
रविवार और पूर्णिमा के चलते बढ़ी भीड़
बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी होने और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा होने के कारण श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं। लोग एक दिन पहले ही कुंभ में पहुंचना चाहते हैं। इस वजह से रीवा के गंगेव, चाकघाट, जोगनिहाई टोल प्लाजा, झिरिया टोल प्लाजा, सोहागी घाटी और रायपुर कर्चुलियांन मार्ग पर यात्रियों की भीड़ है। पुलिस ने गंगेव और चाकघाट में स्टॉप पॉइंट बनाकर रखे हैं। इन रास्तों पर शनिवार को भी जाम लग गया था।
5 हजार से अधिक वाहन जाम में फंसे
रीवा में 5 हजार से ज्यादा कारों और बसों को शहर के बॉर्डर और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती चाकघाट समेत अन्य स्थानों पर रोका गया है। प्रयागराज और रीवा, सतना जिलों में फंसे वाहनों के यात्री काफी परेशान हैं। अधिकतर लोग अपनी गाड़ियों में खाने-पीने का सामान लेकर निकले हैं। कई लोगों के पास पानी और खाना नहीं है, जिससे वे परेशान हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदार उन्हें महंगे दामों में खाद्य सामग्री बेच रहे हैं।
अमरपाटन में भी वाहनों को रोका
सतना जिले के अमरपाटन में पुलिस ने वाहनों को रोक दिया है। यहां तमिलनाडु और कर्नाटक के अधिकतर लोग फंसे हुए हैं। इनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन यह नहीं बता रहा कि आखिर उन्हें क्यों रोका गया है।
मैहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक
मैहर में वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। प्रयागराज से लौटने वाले लोग मैहर में मां शारदा के दर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन पुलिस मैहर सिटी के अंदर नहीं घुसने दे रही है। मैहर प्रशासन का कहना है कि यहां भीड़ कंट्रोल से बाहर हो रही थी, इसलिए यह फैसला लिया है।
महिला का शव लाने में हो रही कठिनाई
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गई रायसेन उषा चतुर्वेदी (50) पति एडवोकेट राजू चतुर्वेदी की मौत हो गई। शनिवार को महिला अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए आई थीं। रविवार सुबह संगम घाट के पास उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
मृतका के देवर बीजेपी नेता बृजेश चतुर्वेदी ने बताया कि परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि, भारी जाम के कारण उन्हें वहां पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के स्थान का निर्णय परिवार के सभी सदस्य मिलकर करेंगे।
जाम में फंसे दिग्विजय, नहीं जा सके प्रयागराज
पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को रीवा से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी संगम डुबकी लगाने वाले थे। लेकिन उन्होंने जाम के चलते कार्यक्रम में बदलाव किया। अब दिग्विज सिंह यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
श्रद्धालु के लिए बांटा जा रहा खिचड़ी प्रसाद
जाम में श्रद्धालुओं को परेशानी हो इसलिए रास्ते में जगह-जगह प्रसादी की व्यवस्था की गई है। लोगों को खिचड़ी वितरित की जा रही है। मनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति रास्ते में अनाउंसमेंट करके व्यवस्थाएं बनाने में लगे हुए हैं। विधायक अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि प्रयागराज में भीड़ बढ़ गई है, इसलिए आप सभी को रोका जा रहा है। आप खिचड़ी का प्रसाद लेकर आगे बढ़ सकते हैं। रुक कर थोड़ा आराम करें और सहयोग करने की कृपा करें।
पुलिस- प्रशासन क्या बता रहा ?
इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि शहर के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगाई गई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मुआयना कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कुंभ यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनके लिए खाना, पानी और अन्य व्यवस्थाएं भी बनाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: MP बोर्ड की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से, इस बार उत्तर पुस्तिका में होंगे इतने पेज
शनिवार को भी बनी थी जाम की स्थिति
एमपी-यूपी बॉर्डर पर जाम की स्थिति शनिवार से ही बन रही थी। शनिवार को चाकघाट से कुछ ही दूरी पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा था। कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। इसके बाद रविवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वाहनों की संख्या में बढ़ती चली गई और दोबारा जबरदस्त जाम लग गया। तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, हैदराबाद समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालु यहीं होकर प्रयागराज जा रहे हैं।
प्रयागराज के रास्ते पर बड़ा जाम: जबलपुर से रीवा के बीच 40 किमी लम्बा जाम, हजारों वाहन फंसे
Jabalpur-Rewa Route Long Jam: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वालों का जबलपुर से रीवा के बीच 40 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है। हजारों वाहन इस जाम में फंस गए हैं। मध्यप्रदेश से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को रीवा के त्योंथर स्थित एमपी-यूपी के चाकघाट बॉर्डर से होकर जाना पड़ता है। लगातार श्रद्धालुओं की आवाजाही से इस रास्ते में पहले भी कई बार जाम की स्थित बनी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..