/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rewa-Police-Reel.webp)
Rewa Police Reel
Rewa Police Reel: रीवा जिले में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनकर भोजपुरी गानों पर रील बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। यह मामला (Rewa Police Reel) पुलिस महकमे की अनुशासन व्यवस्था पर बड़ा सवाल बनकर उभरा है।
कोर्ट, थाना और पुलिस वाहन तक में शूट हुए वीडियो
[caption id="attachment_797050" align="alignnone" width="1085"]
कोर्ट, थाना और पुलिस वाहन तक में शूट हुए वीडियो[/caption]
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक ने न्यायालय, थाना परिसर और पुलिस वाहन में भोजपुरी गानों पर रील बनाई। इन वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट ‘संध्या वर्मा 790’ से पोस्ट किया गया था। मामले में विवाद बढ़ने पर महिला पुलिसकर्मी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है।
वर्दी में रील्स बना रही पुलिस
इतना ही नहीं, सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ा है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। यह घटनाएं आम जनता में पुलिस की छवि को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया पैदा कर रही हैं।
[caption id="attachment_797051" align="alignnone" width="1095"]
वर्दी में रील्स बना रही पुलिस[/caption]
“रील्स बनाकर लाइक बटोरने में व्यस्त पुलिस”
रीवा की वरिष्ठ अधिवक्ता बीके माला ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता करार दिया है। उन्होंने कहा, “रीवा में अपराध, नशे और असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और हमारी पुलिस रील बनाने में व्यस्त है। यह शर्मनाक है कि जिस विभाग को सबसे अनुशासित माना जाता है, वह भी अब सोशल मीडिया सेंसेशन की होड़ में शामिल हो गया है।”
ये भी पढ़ें: समझौते के बावजूद FIR रद्द नहीं होगी: MP High Court ने पब्लिक प्लेस से अपहरण और झूठे वीडियो बनाने को बताया जघन्य अपराध
जांच के बाद कार्रवाई तय
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। यदि जांच में संबंधित पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि वर्दी की गरिमा और जनता के विश्वास को बनाए रखना सर्वोपरि है।
ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Ratlam Visit: भीड़ में खड़ी थी लड़की, धीरेंद्र शास्त्री ने बच्ची को बुलाया और झोले से दिए 500 रुपये
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें