Advertisment

Rewa News: पैरों से कुचलकर तैयार हो रहा पोषण आहार, बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं को खिलाया जाता है, वीडियो वायरल

Rewa News: रीवा जिले में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिया जाने वाला पोषण आहार गंदगी में पैरों से रौंदकर बनाया गया। वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया। Rewa Nutritious food prepared crushing feet video viral mp hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Rewa News

Rewa News

हाइलाइट्स

  • रीवा में पोषण आहार पैरों से कुचलने का वीडियो वायरल
  • बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं को खाने के लिए दिया जाता है
  • कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश
Advertisment

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिया जाने वाला पोषण आहार पैरों से कुचलकर तैयार किया जा रहा है। इससे जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में एक युवक सड़ा-गला अनाज पैरों से रौंदते हुए मशीन में डालते दिखाई दे रहा है।

कलेक्टर ने लिया यह एक्शन

जानकारी के अनुसार, यह पोषण आहार रीवा जिले की आंगनबाड़ियों में उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे आहार का सेवन करने से बच्चों के बीमार होने की शिकायतें पहले भी आई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद, जिला कलेक्टर ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

[caption id="attachment_847717" align="alignnone" width="830"]publive-image रीवा जिले के पहड़िया में स्थित 'टेक होम राशन' प्लांट में पैरों से पोषण आहार को रौंदता युवक।[/caption]

Advertisment

पैरों से पोषण सामग्री को रौंदते वीडियो वायरल

रीवा जिले के पहड़िया में स्थित 'टेक होम राशन' (THR) प्लांट में यह खुलासा हुआ है। यहां गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार को अमानवीय और गंदे तरीके से तैयार किया जा रहा है। प्लांट में कर्मचारियों द्वारा पोषण सामग्री को पैरों से रौंदते हुए वीडियो सामने आया है। यह आहार बच्चों, किशोरियों, और गर्भवती महिलाओं के लिए होता है, जिसे आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किया जाता है।

 प्रशासन ने कार्रवाई की

इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब प्रशासन ने कदम उठाया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मजदूर बिना किसी सुरक्षा या स्वच्छता के सामान को पैरों से मथ रहे हैं। जगह की स्थिति भी बहुत गंदी नजर आई। न तो स्वच्छता के उपकरण थे, न हैंड ग्लव्स, न जूते, न बाल कवर। इस तरह की प्रक्रिया से बने पोषण आहार बच्चों की सेहत के लिए खतरा बन सकता है।

[caption id="attachment_847719" align="alignnone" width="969"]publive-image रीवा जिले के पहड़िया में स्थित 'टेक होम राशन' प्लांट के बाहर खुले में सड़े हुए पोषण आहार की बोरी को निकालता कर्मचारी[/caption]

Advertisment

जिम्मेदारों पर उठ रहे सवाल

यह घटना सिर्फ एक प्लांट की लापरवाही नहीं है, बल्कि यह पूरे निगरानी तंत्र की असफलता को उजागर करती है। यह दर्शाता है कि जिन योजनाओं पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, वे जमीनी स्तर पर किस स्थिति में पहुंचाई जा रही हैं। अगर समय पर सही कदम नहीं उठाए गए, तो यह लापरवाही भविष्य में बच्चों और माताओं के लिए गंभीर स्वास्थ्य संकट का कारण बन सकती है।

कलेक्टर ने क्या कहा ?

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को जांच करने के लिए कहा है। प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की बात की जा रही है, और यह भी बताया गया है कि प्लांट को सील किया जा सकता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Gold Rate Today: सोना हुआ 5500 रुपए सस्ता, खरीदने का अच्छा मौका, जानिए 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Rate Today

Gold Rate Today: सोना यानी गोल्ड की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोना इन दिनों 5500 रुपए सस्ता हो गया है। शेयर मार्केट में स्थिरता आ रही है, वहीं Gold के दाम में बड़ी गिरावट आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Rewa NEWS rewa viral video Rewa Nutrition Diet Case Take Home Ration Scandal THR Food Rewa Madhya Pradesh Anganwadi Food Nutrition Scam 2025 Nutrition Scheme Negligence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें