हाइलाइट्स
-
चार महीने से पीड़ित परिवार थाने के लगा रहा था चक्कर
-
गायब बहन के पति ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब
-
थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
सीधी। Sidhi News: रीवा संभाग की पुलिस इन दिनों किसी भगवान से कम नही है, क्योंकि यहां पर न्याय पाने के लिए लोगों को पुलिस अफसरों की चौखट पर
परिक्रमा लगाकर जाना पड़ रहा है।
ताजा मामला (Sidhi News) सीधी जिले का है, यहां पर रहने वाला एक परिवार अपनी बहन और नाबालिक लापता भांजी का पता लगाने के लिए पिछले कई माह से पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है।
पुलिस के आगे नतमस्तक परिवार ने हार मान ली और पीड़ित परिवार आज 5 फरवरी 2024 सोमवार को सर पर काली पट्टी बांध के हाथ में नारियल लिए परिक्रमा लगाते हुए रीवा पुलिस महानिरक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।
संबंधित खबर:MPPSC News: इंदौर PSC ऑफिस का घेराव, देर रात तक प्रदर्शन जारी, मेंस परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग
मोहनी गांव में दोबारा रहने लगी थीं
मामला रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र और (Sidhi News) सीधी जिले का है। सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित मोहनी गांव के निवासी सुनीता साकेत का विवाह करीब 18 साल पहले मनेद्रगढ़ में संपन्न हुआ था।
शादी के बाद सुनीता के दो बच्चे हुए। शादी के 6 साल बाद अपनी ससुराल (Sidhi News) छोड़कर सुनीता वापस अपने मोहनी गांव रामपुर नैकिन वापस आ गई
और मोहनी गांव के ही निवासी शिवेंद्र सिंह के साथ रहने लगीं।
परिवार के सदस्यों से टूटा संपर्क
कुछ समय बाद शिवेन्द्र सिंह ने सिटी (Sidhi News) कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खुद का मकान बनवाया और वहां रहने लगें।
इसके बाद सुनीता को शिवेन्द्र से एक बेटी हुई। शिवेन्द्र सिंह सुनीता साकेत और दो बेटियों के साथ रहने लगा। 12 सालो तक शिवेन्द्र के साथ रहने के बावजूद सुनीता लगातार
अपनी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ से सम्पर्क में रही, लेकिन बीते वर्ष ही अक्टूबर माह में सुनीता का संपर्क उसके परिवार वालों से टूट गया।
इसके बाद (Sidhi News) सुनीता की बहन और परिवार के अन्य सदस्यों ने शिवेन्द्र से पूछताछ की, लेकिन शिवेन्द्र सिंह ने उन्हे संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
थाने के चक्कर काट रहा था परिवार
इसके बाद (Sidhi News) लापता सुनीता और उसकी बेटी का परिवार रीवा के सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
(Sidhi News) पुलिस ने ममाले में लापता हुई सुनीता साकेत और 16 वर्षीय उसकी बेटी की कोई खोजबीन नहीं की। चार महीने से परिवार थाने के चक्कर लगा रहा है।
परिवार ने हार मान ली और इसके बाद जिस तरह से अपनी मन्नत मांगने लोग भगवान के दर पर जाते हैं, ठीक उसी तरह से आज पीड़ित
परिवार सर में काली पट्टी बांधे हाथ में नारियल लेकर परिक्रमा लगाते हुए पुलिस महानीरीक्षक कार्यालय पहुंचा।