रीवा। तपती धूप, नंग पैर, कंधों Rewa News पर खाट और उस पर रखा 80 बुजुर्ग महिला का शव ले जाती महिलाएं, राीवा के महसुआ गांव में हुई इस घटना ने मानवता को शर्मशार करके रख दिया है। आपको बता दें हुआ यूं इस जिले 80 वर्षीय मोलिया केवट की तबीयत खराब हो गई। जिसे अस्पताल ले जाने के परिवार के लोगों ने एंबुलेंस बुलाई लेकिन कई घंटों इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस न आने पर वे बुजुर्ग को खाट पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।
इतना ही इस पर परिवार की परेशानी कम नहीं हुई। क्योंकि इसके बाद जो हुआ उसने इस प्रशासन के सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। महिला के मृत होने के बाद उसे ले जाने के लिए जब शव वाहन नहीं मिला तो मजबूर होकर रोती बिलखती 4 महिलाएं और एक बच्ची खाट पर रखके ही महिला की लाश रखकर 5KM दूर अपने घर पहुंचीं। जहां उन्हें पहुंचने के लिए 2 घंटे का समय लगा है।
लोगों ने बनाया वीडियो, किया वायरल
रीवा के इस गांव में जब महिलाएं खाट पर शव लेकर लौट रही थीं तब राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आपको बता दें लौटते समय रास्ते में रायपुर कर्चुलियान थाना भी मिला, पर किसी ने उनकी मदद नहीं की। जबकि सभी तमाशबीन बनकर उन्हें जाते देख रहे। वायरल हुए इस VIDEO वीडियों से सिस्टम की पोल खुल गई है।