हाइलाइट्स
-
स्टूडेंट लाइफ में बिगड़ गए थे सांसद जनार्दन मिश्रा
-
बीड़ी पीने पर स्कूल से किए गए थे सस्पेंड
-
राजनीति में नहीं आए होते तो चला रहे होते चाकू-छुरी
Rewa News: रीवा लोकसभा सीट से जर्नादन मिश्रा तीसरी बार सांसद बने है। जो हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है। आज फिर उनका एक बयान सुर्खियों में है।
आपको बता दें कि सांसद जनार्दन मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि स्टूडेंट लाइफ में वे बिगड़ गए थे। वे अपने सहपाटियों के साथ मिलकर मारपीट करते थे और उनके साथ बीड़ी पीते थे।
उनकी इस लत की वजह से उन्हें स्कूल से सस्पेंड भी कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों का साथ नहीं मिलता तो वे आज सांसद नहीं होते बल्कि कहीं चाकू-छुरी चलाते घूम रहे होते।
स्टूडेंट लाइफ में बिगड़ गए थे सांसद जनार्दन मिश्रा
दरअसल, रीवा (Rewa News) में मॉडल स्कूल के 50वें स्थापना दिवस पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। समारोह में छात्रों के साथ ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में रीवा (Rewa News) से तीसरी बार बने सांसद जनार्दन मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह में सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपनी स्टूडेंट लाइफ को याद करते हुए संबोधन में कहा कि जब वे स्टूडेंट लाइफ में बिगड़ गए थे।
उनकी बीड़ी पीने की लत बन गई थी। अक्सर मारपीट भी करते थे। लेकिन स्कूल प्रिंसिपल सिद्दीकी साहब और शिक्षक रामानुज द्वेदी के कारण वे सुधर गए।
बीड़ी पीने पर स्कूल से किए गए थे सस्पेंड
सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa News) ने बताया कि वे स्कूल में बीड़ी पीते हुए पकड़ा गए थे। इसके बाद शिक्षक ने उन्हें 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया था।
साथ ही बीड़ी पीने की शिकायत उनके घर (Rewa News) पर की थी। इसके साथ ही मारपीट की शिकायत पर प्रिसिंपल सर ने ऑफिस में 5 दिनों तक किताब पढ़ने की सजा दी थी।
राजनीति में नहीं आए होते तो चला रहे होते चाकू-छुरी
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने टीचरों की वजह से हूं। अगर मेरे जीवन में शिक्षकों का योगदान नहीं होता तो में आज राजनीति में नहीं होता, बल्कि कहीं चाकू-छुरी चला रहा होता।
सांसंद ने कहा कि मैं गुटबाजी का शिकार हो गया था। जिसकी वजह से मैं गलत लतों में पड़ गया था। गुटबाजी से किसी का भला नहीं होता है। स्कूल और छात्रों का नाम तभी रोशन होगा, जब गुटबाजी न हो।
स्टूडेंट की तरक्की में टीचरों का बड़ा योगदान- सांसद मिश्रा
सांसद ने कहा कि आज यदि कोई स्टूडेंट कहे कि वो आज जो कुछ भी है खुद की दम पर है, तो ये गलत है। क्योंकि ऐसा संभव नहीं है। स्टूडेंट की तरक्की में टीचरों का बहुत बड़ा योगदान है।
मेरे जीवन में भी शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा है। अगर मेरा अच्छा मार्दशन करने वाले टीचर नहीं होते तो आज में राजनीति न होकर कहीं चाकू-छुरी चला रहा होता।
ये खबर भी पढ़ें: Modi Cabinet 3.0: मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आज सभी केंद्रीय मंत्री आएंगे भोपाल, ये रूट रहेगा डायवर्ट