हाइलाइट्स
-
जूनियर इंजीनियर को बदमाशों ने मारी गोली
-
किसी और को मारने आए थे बदमाश
-
थाने से मात्र 100 मीटर दूरी पर हुई फायरिंग
एमपी के रीवा में बदमाश कानून और पुलिस प्रशासन से बिल्कुल बेखौफ हैं. यहां थाने से मात्र 100 मीटर दूरी पर फायरिंग हो रही. सोमवार की शाम भी अज्ञात बदमाशों ने एक बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को गोली मार दी. गोली जूनियर इंजीनियर के सीने में बायीं तरफ लगी जिसके बाद उसे संजय गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां से परिजन बाद में निजी अस्पताल ले गए.
रीवा: पुलिस थाने से 100 मीटर दूरी पर फायरिंग, बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को मारी गोली#MadhyaPradesh #MPNews #Rewa #Firing pic.twitter.com/j40lO8LyWe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 22, 2024
थाने से 100 मीटर दूर फायरिंग
घटना शहर के व्यस्तम इलाके में थाने से मात्र 100 मीटर की दूर पर हुई. रीवा के V2 मॉल के सामने कुछ बदमाश पहुंचे और फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पास में ही फ्लैग मार्च कर रहे फ्लैग मार्च कर रही सीआरपीएफ के 50 जवान भी वहां आ पहुंचे. घटना के बाद पुलिस ने मॉल को सील करने के बाद बदमाश की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि जूनियर इंजीनियर दिनेश तिवारी बकछेरा का रहने वाला है. वह फिलहाल सिलपरा में पदस्थ है.
ऑपरेशन कर निकाली गोली
एएसपी अनिल सोनकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायल का ऑपरेशन कर शरीर से गोली निकाल ली गई है. फिलहाल पुलिस ने कुछ संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं घायल इंजीनियर के भाई ने बताया कि बदमाश किसी और को निशाना बनाना चाहते थे. लेकिन गोली दिनेश को लग गई. दिनेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
यह भी पढ़ें: सरगुजा में बैल की क्रूरतापूर्वक हत्या: गांव में माहौल तनावपूर्ण, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में कहा कि हर्ष दुबे नाम के युवक पर बदमाशों ने पिस्तौल से फायरिंग की थी. बंदूक से गोली मिस होकर दिनेश को लगी. वारदात में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.