Advertisment

Rewa News: सागर के बाद मऊगंज में खराब पानी पीने से 25 लोग बीमार, इन घरेलु नुस्खों से करें पानी की जांच

Rewa News: सागर के बाद मऊगंज में खराब पानी पीने से 25 लोग बीमार, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार, बचने के लिए इन घरेलु नुस्खों से करें पानी की जांच

author-image
Preetam Manjhi
Rewa News: सागर के बाद मऊगंज में खराब पानी पीने से 25 लोग बीमार, इन घरेलु नुस्खों से करें पानी की जांच

हाइलाइट्स

  • हैंडपंप का खराब पानी पीने से 25 से ज्यादा लोग बीमार
  • गांव वाले हैंडपंप के पानी को मान रहे बीमारी की वजह
  • आप भी न हो जाएं शिकार, बचने के लिए ऐसे करें पानी की जांच
Advertisment

Rewa News:  मऊगंज जिले के डूडा दुआरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के 25 से ज्यादा लोग खराब पानी पीने से अचानक बीमार हो गए। लोगों को उल्टी-दस्त हुए और हालत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों की गंभीर हालत देख तत्काल मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809846917532111125

जानकारी मिलते ही पहुंचे अफसर

जानकारी मिलते ही रीवा के मुख्य चिकित्सा स्वाथ्य अधिकारी अस्पताल (Rewa News) पहुंचे। मरीजों का हालचाल जाना और अधिकारियों को बीमारी की वजह पता करने के निर्देश दिए।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809819840745558120

आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले सागर के मैहर गांव में भी बोर का खराब पानी पीने से करीब 250 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।

Advertisment

Rewa-News

हैंडपंप के खराब पानी ने बिगाड़ी 25 लोगों की तबीयत

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले (Rewa News) में स्थित सीतापुर के डूडा दुआरी गांव में लगे हैंडपंप का खराब पानी पीने से 25 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। मरीजों के परिजनों की मानें तो गांव के सभी लोगों को पिछले 3 दिनों से उल्टी-दस्त की शिकायत है। जिसे गांव वालों ने बिगड़ते मौमस की वजह से हलके में ले लिया और नजरअंदाज कर दिया।

Rewa-News

इसके बाद शनिवार शाम को जब लोगों की हालत गंभीर हुई तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने तत्काल 108 पर फोन कर सूचना दी और मरीजों को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

बीमारी का पता लगाने के अफसरों ने दिए निर्देश

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम सकते में आ गई। तत्काल रीवा के मुख्य चिकित्सा स्वाथ्य अधिकारी भी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और स्वाथ्य अधिकारियों से चर्चा की। इसके साथ ही गांव वालों से चर्चा करके इलाज के साथ ही बीमारी की जड़ का पता लगाने के निर्देश दिए।

Advertisment

Rewa-News

गांव वाले इसे मान रहे बीमारी की वजह

गांव के 25 से ज्यादा लोग एक साथ बीमार होने पर गांव वालों का कहना है कि गांव के पास ही एक डामर प्लांट लगा हुआ है।

बारिश होने के बाद डामर प्लांट का खराब पानी प्लांट से बहकर हैंडपंप के पास इकट्ठा हो गया है, जिसे पीने के बाद इतने लोग एक साथ बीमार हुए हैं। हालांकि ये तो जांच का विषय है, जांच के बाद ही पता चल पाएगी की बीमारी की असली वजह क्या है।

Rewa-News

 इन घरेलु नुस्खों से करें पानी की जांच

पानी के रंग से चेक करें शुद्धता

पानी को पीने से पहले अपने घरेलु नुस्खों को अपनाकर आप आसानी से पानी को चेक कर सकते हैं। सबसे पहले पानी को एक कांच के गिलास में भरकर उसका रंग देंखें।

Advertisment

Rewa-News

अगर आपको पानी का रंग पीला या ब्राउन कलर का दिखे या फिर उसमें किसी तरह के कण दिखें तो तुरंत समझ जाए की पानी लो-क्वालिटा का है। ऐसे पानी को न पिएं।

ऐसे चेक करें पानी की ट्रांसपेरेंसी

पानी के रंग के साथ उसकी ट्रांसपेरेंसी भी जरूर चेक करें। यदि पानी का रंग अलग है या फिर किसी तरह के पार्टिकल्स हैं तो पानी धुंधला सा दिखेगा।

यदि पानी में मिट्टी के कण होते हैं, तब भी धुंधला दिखाई देता है। ऐसे पानी को फिल्टर करके ही पीना चाहिए। बगैर फिल्टर के पीने से बीमारी हो सकती है।

पानी की महक से पहचानें

पानी पीने से पहले उसे सूंघकर देखें। यदि पानी में किसी तरह की महक आती है, तो पीने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए।

इससे पहले आपको ये भी ध्यान में रखना होगा कि जिस बर्तन में आप पानी ले रहे हैं, वो धुला हुआ है या नहीं। बर्तन अच्छी तरह धुला होने के बाद भी अगर पानी में महक आती है, तो समझ जाएं कि पानी दूषित है।

Rewa-News

पानी के टेस्‍ट से जानें

सबसे महत्वपूर्ण जांच तो पानी पीने पर होती है, जिस पानी को हम पी रहे होते हैं। अगर पानी का टेस्ट मचलान जैसी महक मारता है, तो समझ जाएं की पानी खराब है। ऐसा टेस्ट रुके हुए पानी में आता है।

पानी पीने से पहले पानी जांच करना बहुत जरूरी है, नहीं तो दूषित पानी हमें बीमारपी का रास्ता दिखा सकता है। हमेशा पानी को साफ बर्तन में लेकर पीना चाहिए। अगर पानी का रंग अलग दिखे या पीने के दौरान महक आए तो कदापि पानी को न पिएं।

ये खबर भी पढ़ें: युग पुरुष आश्रम की PMO ने मांगी रिपोर्ट: जांच के लिए भेजी टीम, अफसरों की भूमिका पर सवाल, जांच के दायरे में हार्ड डिस्क

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें