कुत्ता भौं-भौं करता है और बिल्ली मियाऊं-मियाऊं. लेकिन बिल्ली जब भौंकने लगे और कुत्ता मियाऊं-मियाऊं करे. तो कुदरत की कारीगरी पर हैरानी होती है. रीवा में एक ऐसा ही मामला सामने में आया है. जो कैमरे पर रिकॉर्ड न होता तो शायद यक़ीन करना भी मुश्क़िल हो जाता दावा किया जा रहा है कि एक फीमेल डॉग ने बिल्ली के दो बच्चों को जन्म दिया है. ख़बर जंगल में आग़ की तरह फैली और लोग इसे किसी चमत्कार से जोड़कर देखने आने लगे. गोविंदगढ़ का छोटी पाती गांव ख़बरों में आ गया. मकान रामपाल का है और फीमेल डॉग भी उनके ही घर है. डॉक्टर इस पूरे मामले को फ़र्ज़ी बता रहे हैं.
MP NEWS : क्या किसानों को बड़ी खुशखबरी देंगे Shivraj, कृषि मंत्री ने अचानक बुला ली अफसरों की बैठक
क्या किसानों को बड़ी खुशखबरी देंगे Shivraj, कृषि मंत्री ने अचानक बुला ली अफसरों की बैठक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री...