Advertisment

Rewa: MP में दिखा कुदरत का करिश्मा, कुत्ते के मुंह से निकला म्याऊं-म्याऊं, सुनने वाला रह जाता है हैरान

author-image
Bansal news
Rewa: MP में दिखा कुदरत का करिश्मा, कुत्ते के मुंह से निकला म्याऊं-म्याऊं, सुनने वाला रह जाता है हैरान

कुत्ता भौं-भौं करता है और बिल्ली मियाऊं-मियाऊं. लेकिन बिल्ली जब भौंकने लगे और कुत्ता मियाऊं-मियाऊं करे. तो कुदरत की कारीगरी पर हैरानी होती है. रीवा में एक ऐसा ही मामला सामने में आया है. जो कैमरे पर रिकॉर्ड न होता तो शायद यक़ीन करना भी मुश्क़िल हो जाता दावा किया जा रहा है कि एक फीमेल डॉग ने बिल्ली के दो बच्चों को जन्म दिया है. ख़बर जंगल में आग़ की तरह फैली और लोग इसे किसी चमत्कार से जोड़कर देखने आने लगे. गोविंदगढ़ का छोटी पाती गांव ख़बरों में आ गया. मकान रामपाल का है और फीमेल डॉग भी उनके ही घर है. डॉक्टर इस पूरे मामले को फ़र्ज़ी बता रहे हैं.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें