Advertisment

रीवा में तेंदुए के हमले से दहशत में गांव: एक-एक कर 5 लोगों पर किया हमला, 3 की हालत गंभीर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Rewa Leopard Attacks: रीवा में तेंदुए के हमले से दहशत में गांव: एक-एक कर 5 लोगों पर किया हमला, 3 की हालत गंभीर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

author-image
Rohit Sahu
रीवा में तेंदुए के हमले से दहशत में गांव: एक-एक कर 5 लोगों पर किया हमला, 3 की हालत गंभीर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

रिपोर्ट- राजन शुक्ला

Rewa Leopard Attacks: रीवा जिले त्योंथर में तेंदुए के हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। खेत पर गए किशोर पर एक तेंदुए ने जानलेवा हमला किया। इस बीच पास  खड़े अन्य लोगो ने किशोर को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया तो तेंदुए ने उन्हे भी घायल कर दिया। तेंदुए ने एक-एक कर पांच लोगों को हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद तेंदुआ झाड़ियों के बीच में छिप गया। स्थानिय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया इसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए उसकी खोज शुरू की गई।

Advertisment
तेंदुए ने 5 पर किया हमला दो गंभीर

publive-image

घटना रीवा जिले के त्योंथर के पास खातिलवार गांव के एमपी-यूपी बॉर्डर के पास की है। शुक्रवार की दोपहर खातिलवार गांव का निवासी एक किशोर शौच क्रिया के लिए खेत के समीप गया हुआ था इसी दौरान झाड़ियों पर छिपकर घात लगा कर बैठे तेंदुए ने किशोर पर हमला कर दिया तेंदुए की गिरफ्त में फंसे किशोर को छुड़ाने के लिए जब पास खड़े ग्रामीण दौड़कर गए तो तेंदुए ने उनके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया हमले में किशोर के अलावा 4 अन्य ग्रामीण घायल घायल हुए है इनमे से दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रहीं है.

एमपी-यूपी पुलिस और फॉरेस्ट टीम तैनात

publive-image

घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही एमपी और यूपी पुलिस के साथ ही वन विभाग की सयुक्त टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। टीम ने तत्काल घायलों को ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा दिया वहीं घटना के बाद तेंदुआ घनी झाड़ियो के बीच जा कर छिप गया जिसे ढूढने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस की टीम अब ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए की तलाश कर रही है। तेंदुए के हमले से घायल हुए तीन लोग एमपी के जनेंह थाना क्षेत्र के निवासी है जबकि दो अन्य घायल उत्तर प्रदेश के निवासी है उन्हे इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: MP News: पूर्व PM Manmohan Singh के निधन पर भावुक हुए CM Mohan, सुनिए क्या कहा?

Advertisment
रीवा से लगे एमपी यूपी बॉर्डर की घटना

publive-image

घटना को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक ने बताया की एमपी यूपी बॉर्डर के बीच खातिलवार गांव में कुछ लोगों पर तेंदुए ने हमला किया है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एमपी और यूपी पुलिस के साथ ही दोनो राज्यो के फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची है तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ड्रोन कैमरे के साथ ही अन्य संसाधनों के माध्यम से तेंदुए की तलाश में टीम जुटी हुई है जल्द ही तेंदुए को पकड़कर रहवासी क्षेत्र से दूर ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रील के चक्‍कर में शख्स ने बच्‍चे को कार के बोनट पर बैठाकर किया स्‍टंट, पुलिस ने किया अरेस्ट, राजस्थान का मामला

Rewa Leopard Attacks rewa leopard attack leopard attack in rewa Five Injured in Leopard Attack Drone Search for Leopard
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें