Advertisment

MP News: एमपी के इस गांव में आदमखोर तेंदुए की दहशत, ड्रोन से हो रही निगरानी, जाल लेकर जंगल पहुंचे भाजपा नेता

Rewa Leopard Attack News, रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में पिछ्ले 60 घंटो से लगातार अदामखोर तेंदुए ने आतंक मचाकर रखा है।

author-image
Kushagra valuskar
MP News: एमपी के इस गांव में आदमखोर तेंदुए की दहशत, ड्रोन से हो रही निगरानी, जाल लेकर जंगल पहुंचे भाजपा नेता

(रिपोर्ट- राजन शुक्ला)

Rewa Leopard Attack News: रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में पिछ्ले 60 घंटो से लगातार अदामखोर तेंदुए ने आतंक मचाकर रखा है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पुलिस और वन अमले की टीम लगातार रेस्क्यु अभियान चला रही है।

Advertisment

तेंदुए के हमले से अबतक पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, रविवार को त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक श्याम लाल द्विवेदी जाल लेकर अपने साथियों के साथ जंगल पहुंचे।

उन्होने कहा की तेंदुए की दहशत से ग्रामीण अपने घरों से नही निकल पा रहे है। उन्होने उप मुख्यमंत्री सहित सांसद से ग्रामीणों की सुरक्षा बढ़ाए जानें की मांग की है।

गांव खूंखार तेंदुए का आतंक

रीवा जिले के एमपी-यूपी बॉर्डर में स्थित जनेह थाना क्षेत्र अंर्तगत खातिलवार गांव में शुक्रवार को एक मासूम पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

Advertisment

इस दौरान ग्रामीणों की नजर जब तेंदुए पर पड़ी तो उन्होंने बच्चे का बचाने का प्रयास किया। तेंदुए ने चार अन्य लोगो को भी बुरी तरह से घायल कर दिया था।

publive-image

ड्रोन कैमरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ

तेंदुए के हमले से रीवा के जनेह गांव में रहने तीन ग्रामीणों के साथ ही यूपी के रहने वाले एक युवक और फॉरेस्ट गार्ड बुरी तरह से जख्मी हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर एमपी-यूपी पुलिस के साथ फॉरेस्ट टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद तेंदुए का रेस्क्यू करने में जुट गई।

Advertisment

तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद ली। शनिवार के दिन तेंदुआ ड्रोन कैमरे में कैद हुआ, लेकिन टीम उसे पकड़ पाने में असफल रही।

publive-image

एक भैंस पर किया हमला

शनिवार को तेंदुए ने भैंस पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। उन्होने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया।

त्योंथर के पूर्व बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी रविवार को अपने अन्य साथियों के साथ घटना स्थल पहुंचे। तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए सर्च अभियान चलाया।

Advertisment

publive-image

उन्होंने कहा, 'तेंदुआ आदमखोर हो चुका है, वह 20-20 फीट की लंबी छलांग लगा रहा है। वह किसी को भी खा जानें की फिराक में है। उसके दहशत से ग्रामीण घरों में छिपकर बैठे हुए है।'

उन्होंने कहा कि मैं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और सांसद जनार्दन मिश्रा से आग्रह करता हूं कि जल्द ही ग्रामीणों की सुरक्षा बढ़ाने का इंतेजाम करें।

साथ ही प्रशासन को निर्देश देकर आदमखोर तेंदुओं को पकड़ने का प्रबंध करें। पूर्व विधायक आगे कहा कि जरूरत पड़ी तो यहीं पर डेरा भी डालूंगा जबतक तेंदुआ पकड़ में नहीं आता।

यह भी पढ़ें-

एमपी में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत कई जिलों में बिगड़ा मौसम...

क्या इंदौर में बैन होगा यूपीआई! व्यापारियों के साथ बैंक अफसर आज करेंगे चर्चा

उज्जैन महाकाल मंदिर में क्यूआर कोड से दान, सोना-चांदी भेंट की कैशबुक और ऑनलाइन होगी अकाउंटिंग

MP news Rewa NEWS rewa leopard attack rewa police drone searching leopard mp up border village leopard attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें