हाइलाइट्स
-
बस पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने किया पथराव।
-
हमले में एक यात्री गंभीर रूप से हुआ घायल।
-
रीवा से इंदौर जा रही थी बस।
Rewa Indore Bus Attack: रीवा के चोरहटा बाईपास के पास सोमवार शाम को रीवा से इंदौर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस बस पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ पथराव किया। इस हमले में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस का ड्राइवर भी जख्मी हुआ है। घटना के बाद घायल यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बस ड्राइवर राम वैरागी के अनुसार, बस में 30 यात्री सवार थे। बस नए बस स्टैंड से रवाना होकर चोरहटा थाने के पास पहुंची थी कि तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने पत्थरों से बस पर हमला कर दिया। पत्थर बस के कांच तोड़ते हुए एक यात्री के सिर पर जा लगे, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर से खून बहने लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ा।
यात्री की मौत, ड्राइवर घायल
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल यात्री को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक यात्री चोरहटा से बस में सवार हुआ था। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उसके पास मिले मोबाइल फोन की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की पहचान के लिए जांच जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि विजयंत ट्रेवल्स की बस सोमवार की देर शाम सरदार वल्लभभाई अंतरराज्यीय बस स्टैंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस चोरहटा थाना क्षेत्र के आईटीआई संस्थान के पास पहुंची, तीन नकाबपोश युवकों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस का मानना है कि यह घटना बस परमिट या आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण हो सकती है। इस संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। मृतक और घायल ड्राइवर की पहचान के लिए विजयंत ट्रेवल्स के अन्य कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें-
भोपाल पुलिस में फेरबदल, 32 SI इधर से उधर, जानिए किसे-कहां मिली नई तैनाती
एमपी में मौसम लेगा करवट, बढ़ते तापमान के बीच बारिश, पढ़ें मौसम का ताजा हाल