/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rewa-Head-Constable-Wife-Beaten.webp)
Rewa Head Constable Wife Beaten
Rewa Head Constable Wife Beaten: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक गंभीर घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जिसमें DIG ऑफिस रीवा में तैनात हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा पर अपनी पत्नी सावित्री वर्मा के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। शिकायत के अनुसार, राजीव ने पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद पीड़िता अपने माता-पिता के साथ रीवा एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
घटना का क्रम और पूर्व विवाद
राजीव वर्मा और सावित्री वर्मा की शादी 20 जनवरी 2016 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मारपीट होती रही है। पहले भी सावित्री ने कुटुंब न्यायालय पन्ना में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था। हाल ही में दीपावली से पहले दोनों के बीच विवाद फिर बढ़ गया और मारपीट की घटना हुई। राजीव ने घर का दरवाजा बंद कर सतना चला गया, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में छोड़ दिया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद बिछिया थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार चोटों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रीवा के एडिशनल एसपी आरती सिंह ने कहा कि विभागीय जांच भी की जाएगी और जो भी निष्कर्ष आएगा उसके आधार पर हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिसकर्मी पर उठ रहे सवाल
इस मामले ने न केवल घरेलू हिंसा के मुद्दे को उजागर किया है, बल्कि पुलिस के भीतर तैनात कर्मचारियों की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना ने इलाके में सनसनी फैलाई है और महिलाओं के लिए सुरक्षा एवं अधिकार सुनिश्चित करने की आवश्यकता को भी स्पष्ट किया है।
ये भी पढ़ें: MP Judges DA Hike: मध्यप्रदेश में जजों का डीए 3% बढ़ा, जानें राज्य कर्मचारियों का इंतजार कब होगा खत्म ?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें