Advertisment

Rewa Groom-Bride Beat up : शादी कर घर लौटते समय दूल्हे के भाई ने की दुल्हन की पिटाई, वीडियो वायरल

जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर में प्रेम विवाह Rewa Groom-Bride Beat up कर घर जा रहे दूल्हा-दुल्हन की दूल्हे के भाई ने रास्ते में रोककर जमकर पिटाई कर दी।

author-image
Bansal News
Rewa Groom-Bride Beat up : शादी कर घर लौटते समय दूल्हे के भाई ने की दुल्हन की पिटाई, वीडियो वायरल

रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर में प्रेम विवाह Rewa Groom-Bride Beat up कर घर जा रहे दूल्हा-दुल्हन की दूल्हे के भाई ने रास्ते में रोककर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद नव दंपति ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं दूल्हा दुल्हन के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1408013654981677069

भाई विजय बहादुर सिंह ने रोक लिया
मामला चोरहटा थाने के मोहनी गांव का है। यहां रहने वाले रविराज सिंह चौहान का एक युवती से प्रेम प्रसंग चलता था, लेकिन उसके साथ शादी के लिए परिजनों ने अनुमति नहीं दी थी। इस पर युवक ने रानी तालाब स्थित मंदिर में युवती के साथ शादी कर ली। शादी के बाद वह स्कूटी वाहन में सवार हो दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था तभी गांव के हनुमान मंदिर के समीप भाई विजय बहादुर सिंह ने उन्हें रोक लिया।

उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया
युवक द्वारा किये गये प्रेम विवाह से नाराज भाई ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत कराया फिर क्या दूल्हा-दुल्हन के साथ थाने पहुंचा पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

पूरी घटना की जांच की जा रही
पुलिस का कहना है कि युवक ने घर वालों की रजामंदी के बिना रानी तालाब मंदिर में शादी की थी, जिस पर भाई ने मारपीट की है हालांकि उसने दुल्हन के साथ मारपीट की शिकायत नहीं की। जबकि वीडियो में साफ़ दिख रहा है की दुल्हन के साथ किस तरह से मारपीट की गई पुलिस पूरी घटना की जांच की जा रही है।

Advertisment
married video video viral groom bride complaint police station Rewa brother Love marriage home beat up beating case and started investigation Chorhata police station gone viral groom brother Groom-Bride Beat up matter new couple Police registered Rewa Groom-Bride Beat up Rewa Groom-Bride Beat up NEWS rewa Groom-Bride beat up today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें